All for Joomla All for Webmasters
कर्नाटक

कर्नाटक में नए साल के जश्न पर रहेगा पाबंदियों का पहरा, Omicron को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

coronavirus

Karnataka New Year Celebration Restrictions: कोरोना के Omicron वेरिएंट को देखते हुए कर्नाटक में राज्य सरकार ने नए साल के जश्न के दौरान कई तरह की पाबंदी का एलान किया है.

Karnataka New Year Celebration Restrictions: कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट से नए साल का जश्न फीका हो सकता है. महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक ने भी इसे देखते हुए नई गाइडलाइंस को जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर नए साल का जश्न प्रतिबंधित तरीके से होगा.

ये पाबंदियां होगी लागू 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने Covid 19 के Omicron वेरिएंट को लेकर मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर नए साल के जश्न पर कई सारी पाबंदी रहेगी. इसमें क्लब और रेस्तरां में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कस्टमर्स की अनुमति होगी और सभी का कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लिया होना अनिवार्य होगा.

सरकार ने बताया कि इन समारोह में कोई विशेष कार्यक्रम, डिस्क जॉकी (DJ) की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. यह प्रतिबंध 30 दिसंबर, 2021 से लेकर 2 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे. 

डीजे पर भी रहेगा बैन

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, “हमने नए साल के दौरान होने वाल सार्वजनिक उत्सवों को प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि क्लब और रेस्तरां को 50 फीसदी तक की क्षमता के साथ उत्सव मनाने की अनुमति होगी. इस दौरान किसी विशेष कार्यक्रम या डीजे की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी कस्टमर्स और स्टाफ मेंबर्र का पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है. यह प्रतिबंध 30 दिसंबर, 2021 से लेकर 1 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे.”

साउथ अफ्रीका में पहली बार मिला था Omicron

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मिली जानकारी के मुताबिक, Covid 19 के नए वेरिएंट Omicron को पहली बार 25 नवंबर को साउथ अफ्रीका के प्राप्त किया गया था. WHO ने बताया कि इस पहले Omicron वेरिएंट को 9 नवंबर को कलेक्ट किए गए एक सैंपल से प्राप्त किया गया था. 

WHO ने इस नए वेरिएंट को B.1.1.529 या Omicron का नाम दिया है, जिसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न माना गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top