All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Triumph ने लगाई स्पेशल एडिशन बाइक्स की झड़ी, पेश की 9 मोटरसाइकिल, डिजाइन एक से बढ़कर एक

Triumph Motorcycles special edition: Triumph मोटरसाइकिल ने भारत में एक साथ 9 स्पेशल एडिशन और गोल्ड लाइन की रेंज को लॉन्च किया.

Triumph Motorcycles special edition: ब्रिटिश प्रिमियम मोटरसाइकिल मेकर Triumph Motorcylces ने मंगलवार को अपने घरेलू बाजार में गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन बाइक की एक नई रेंज को लॉन्च किया. Triumph ने इंडियन मार्केट में 9 नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया, जिस लेकर अब ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के डोमेस्टिक मार्केट पोर्टफोलियो में कुल 27 मोटरसाइकिल शामिल हो गई. 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नौ नई बाइक्स में से द गोल्ड लाइन (The Gold Line) एडिशन रेंज में छह मोटरसाइकिलें हैं, जबकि स्पेशल एडिशन में तीन हैं, जो एक साल की सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध हैं.

क्या है कीमतें

Triumph ने बताया कि गोल्डन एडिशन रेंज के तहत बाइक्स 9.55 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 12.75 लाख रुपये तक जाती हैं, जिसमें Street Scrambler, Bonneville T100 , Bonneville T120, Bonneville T120 black, Bonneville Bobber और Bonneville Speedmaster शामिल हैं.

स्पेशल एडिशन के तहत मोटरसाइकिलें 8.85 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 2.14 लाख रुपये तक जाती हैं, जिसमें Street Twin ECI, Rocket 3R 221 और Rocket 3GT 221 शामिल हैं.

ये है खासियत

कंपनी ने बताया कि Triumph के एक्सपर्ट पेंट शॉप में हाथ से किए गए गोल्ड लाइनिंग को दिखाते और ग्राहकों के पसंद को दर्शाते हुए और अधिक ब्राइट और कस्टम योजनाओं को दिखाते हुए, नई Bonneville Gold Line एडिशन Triumph की फेमस क्लासिक रेंज में एक यूनिक स्टाइल जोड़ता है.

बाकी मोटरसाइकिल से हैं अलग

Gold Line एडिशन वाली में नई Bonneville जेनरेशन के सभी हालिया अपडेट शामिल हैं, जिसमें बढ़ी हुई क्षमता और परफॉरमेंस पहले से अधिक सुंदर स्टाइल में हैं.

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया (Triumph Motorcycles India) के बिजनेस हेड शोएब फारूक ने कहा, “हमें भारत में मोटरसाइकिलों की गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन रेंज लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. ग्राहकों की ओर से कस्टम पेंट की गई मोटरसाइकिलों की मांग में वृद्धि हुई है, जो उन्हें बाकियों से अलग करती है.”

कंपनी ने बताया कि गोल्ड लाइन्स और स्पेशल एडिशन में कुल मिलाकर नौ मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिससे किसी भी प्रिमियम मोटरसाइकिल मेकर में सबसे बड़ा प्रोफाइल Triumph का हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top