post office Senior Citizen Savings Scheme : इसके लिए पोस्ट ऑफिस में आपको एक फॉर्म भरकर और इस अकाउंट का पासबुक जमा करना होगा. अकाउंट को मेच्योरिटी से एक साल के भीतर कभी भी एक्सटेंड करा सकते हैं. आगे बढ़ाए गए अकाउंट पर आपको तय ब्याज भी मिलेगा.
post office Senior Citizen Savings Scheme : पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग स्कीम्स में बुजुर्गों के लिए एक बेहद खास स्कीम है सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम. यह स्कीम रिटर्न भी शानदार देता है और साथ में कई सुविधाएं भी मिलती हैं. यानी अगर आपकी उम्र कम से कम 60 साल है तो यह स्कीम आपके लिए है. आप इस स्कीम के तहत मेच्योरिटी के बाद भी अकाउंट को आगे एक्सटेंड करा सकते हैं.
एक्सटेंड कराने के क्या हैं नियम
अगर आप अपने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम अकाउंट को मेच्योरिटी के बाद भी आगे जारी रखना चाहते हैं तो इसकी भी सुविधा पोस्ट ऑफिस देता है. इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस अकाउंट को आप तीन साल के लिए आगे एक्सटेंड करा सकते हैं. इसके लिए आपको मेच्योरिटी की तारीख से आगे एक्सटेंड कराना होता है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस में आपको एक फॉर्म भरकर और इस अकाउंट का पासबुक जमा करना होगा. अकाउंट को मेच्योरिटी से एक साल के भीतर कभी भी एक्सटेंड करा सकते हैं. आगे बढ़ाए गए अकाउंट पर आपको तय ब्याज भी मिलेगा.
स्कीम में क्या फायदे मिलते हैं
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) में अकाउंट में फिलहाल 7.4 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. यानी बाकी स्मॉल सेविंग स्कीम्स के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. इस स्कीम में बेहतर रिटर्न के साथ-साथ इनकम टैक्स कानून 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है.
मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम में आप मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 1000 रुपये में अकाउंट ओपन करा सकते हैं.
5 साल में पूरी होती है मेच्योरिटी
सीनियर सिटीज़न्स सेविंग्स स्कीम (post office Senior Citizen Savings Scheme) में जमा राशि की मेच्योरिटी 5 साल में पूरी हो जाती है. आप चाहें तो मेच्योरिटी से पहले भी अकाउंट बंद करा सकते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस सिर्फ अकाउंट ओपनिंग के 1 साल बंद अकाउंट बंद करने पर जमा राशि का 1.5 प्रतिशत रकम काट लेता है. अगर आप 2 साल बाद बंद कराते हैं तो जमा राशि का 1 प्रतिशत राशि काट ली जाती है.