Tik Tok news: भविष्यवाणी की गई है कि साल 2020 में 59.8 प्रतिशत की ग्रोथ के बाद, 2022 में टिकटोक (Tik Tok) 75.5 करोड़ मंथली यूजर्स तक पहुंच जाएगा. साल 2021 में 40.8 प्रतिशत की ग्रोथ होगी.
Tik Tok news: दुनिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है. यह वजह है कि दुनिया की कुछ सोशल मीडिया कंपनियों में कांटे की टक्कर है. ताजा खबर में बताया जा रहा है कि शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के साल 2022 में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क बन जाएगा. टेकक्रंच के हवाले से न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, इनसाइडर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट जो पहले ई-मार्केटर के नाम से पहचाना जाता था, की भविष्यवाणी की है कि साल 2020 में 59.8 प्रतिशत की ग्रोथ के बाद, 2022 में टिकटोक (Tik Tok) 75.5 करोड़ मंथली यूजर्स तक पहुंच जाएगा. साल 2021 में 40.8 प्रतिशत की ग्रोथ होगी. हालांकि भारत में टिक टोक पर 29 जून 2020 से बैन लगा दिया गया है.
टिकटॉक का आगे बढ़ना स्नैपचैट के लिए बड़ी चुनौती
खबर के मुताबिक, इनसाइडर इंटेलिजेंस के प्रमुख विश्लेषक, डेबरा अहो विलियमसन ने वेबसाइट के हवाले से कहा कि टिकटॉक का आगे बढ़ना स्नैपचैट के लिए बड़ी चुनौती है, जिसके साथ यह यूथ के लिए आमने-सामने कॉम्पिटीशन करता है. हालांकि, टिक टॉक (Tik Tok) ट्विटर से ज्यादा समानता साझा नहीं करता है, लेकिन ज्यादा स्थापित प्लेटफॉर्म के मुकाबल इसका विशाल आकार टिकटॉक के कंटेंट की में रुचि दर्शाता है.
फेसबुक के यूजर
मेटा-स्वामित्व वाली फेसबुक ने अपनी सबसे हालिया कमाई के रूप में, 2.91 अरब मंथली सक्रिय यूजर्स की सूचना दी, जिसमें साल-दर-साल 6 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. हाल ही में, फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के कर्मचारियों ने अपने नेटवर्क को लीक कर दिया था, जो जून 2018 में रिपोर्ट किए गए 1 अरब मंथली यूजर्स मील के पत्थर से 2 अरब मंथली यूजर्स को पार कर गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि पूर्वानुमान अपने खुद के 2022 भविष्यवाणियों का संदर्भ दे रहा है, जो कैलकुलेशन के थोड़े अलग सेट का इस्तेमाल करता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्म की मंथली एक्टिव यूजर की अपनी परिभाषा है जो हर कंपनी के विश्लेषण से अलग हो सकती है. उदाहरण के लिए, यह सिर्फ उन यूजर्स की कैलकुलेशन करता है जो कैलेंडर वर्ष की अवधि में महीने में कम से कम एक बार लगातार लॉग इन करते हैं और यह अपने अनुमानों से फेक अकाउंट को बाहर निकालने का प्रयास करता है.