Omicron Alert: दुबई से आने वाले सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना होना होगा. वहीं सात दिनों के बाद उन्हें RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा. ओमिक्रॉन को लेकर हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन भी सख्त हो गया है.
Omicron Alert: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने बड़ा फैसला लिया है. दुबई से आने वाले सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना होना होगा. वहीं सात दिनों के बाद उन्हें RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा.
वहीं महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों में रहने वाले ऐसे इंटरनेशनल पैसेंजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं होगी. इनके लिए प्रशासन उनके लिए अलग से गाड़ियों का इंतजाम करेगा. बीएमसी ने इसे लेकर शुक्रवार शाम (24 दिसंबर, 2021) को गाइडलाइंस जारी की है.
हरियाणा सरकार भी हुई सख्त
ओमिक्रॉन को लेकर हरियाणा सरकार भी सख्त हो गई है. राज्य में 1 जनवरी, 2022 से बिना कोविड वैक्सीनेशन वाले लोग सार्वजनिक जगह पर एंट्री नहीं कर सकते. वहीं सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी विचार कर रही है. यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.
चंडीगढ़ प्रशासन ने भी लगाई रोक
वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने होटल, बार, सिनेमा और बैंकों सहित सार्वजनिक जगहों पर कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों पर बैन लगा दिया है. यूटी सलाहकार धरम पाल ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. यहां दोनों डोज नहीं लेने लोग सार्वजनिक जगहों, बाजारों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और धार्मिक स्थानों पर एंट्री नहीं कर सकेंगे.