All for Joomla All for Webmasters
समाचार

भारत में ओमिक्रॉन का खतरा, देश में लौटने लगीं पाबंदियां; इन राज्यों में लागू हुआ नाइट कर्फ्यू

भारत में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में संख्त पाबंदी लगाई गई है. तो आइए जानते हैं कि देश में किन राज्यों में क्या-क्या पाबंदी लगी है.

नई दिल्ली: देश-दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है. भारत के अधिकतर राज्यों में यह वायरस तेजी से फैल रहा है. दुनिया इस वक्त कोरोना की चौथी लहर से जूझ रही है. इसके बाद भारत में तीसरी लहर की आशंका गहराती जा रही है. माना जा रहा है कि इस चपेट में बूस्टर डोज लेने वाले लोग भी शामिल हैं. ऐसे में सरकार ने लोगों को इस संक्रमण को लेकर एहितयात बरतने को कहा है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कई केंद्र शासित प्रदेशों में भी बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नाइट कर्फ्यू के साथ सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. तो आइए जानते हैं कि देश में कहां-कहा नाइट क्या-क्या पाबंदियां लगाई गई है.

महाराष्ट्र में लागू हुए सख्त प्रतिबंध

द फ्री प्रेस जनरल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में गुरुवार तक कोरोना के 577 मामले दर्ज हुए हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने चर्चों में क्रिसमस सभाओं पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही सभी कोरोना सुरक्षा मानदंडों और एसओपी (SOP) का पालन करते हुए 50 प्रतिशत लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत दी है. उधर, बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त (BMC commissioner) ने नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किए हैं. इसमें खुली या बंद जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है. नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  

उत्तर प्रदेश मे नाइट कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में भी सख्त पाबंदी लगाई गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि वह केंद्र सरकार द्वारा ओमिक्रॉन की जांच के लिए जारी नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार उचित कदम उठाए. क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने  धारा 144 लागू कर दी. गौतम बौद्ध नगर में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू की गई है. यह आदेश 6 दिसंबर से प्रभावी है और 2 जनवरी 2021 तक प्रभावी रहेगा.

दिल्ली में क्रिसमिस और नए साल को लेकर प्रतिबंध

उधर, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रतिबंध लगाए गए हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) के मुताबिक, क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर धार्मिक स्थल उत्सव और प्रार्थना के लिए खुले रहेंगे, लेकिन कोरोना के दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा.  दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार 50 फीसद क्षमता के साथ चलेंगे. वहीं विवाह संबंधित समारोहों में 200 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति है. वहीं गोवा में ओमिक्रॉन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, हालांकि, क्रिसमस और नए साल को देखते हुए राज्य सरकारों ने सख्त प्रतिबंध तो नहीं लगाए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि बढ़ते संक्रमण के चलते कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया है, ऐसे में हमें भी एहतियात बरतनी होगी ताकी राज्य में भी कर्फ्यू ना लगाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. 

गुजरात भी पहुंचा ओमिक्रॉन, आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू

ओमिक्रॉन गुजरात भी पहुंच गया है. यहां पर इस वैरिएंट के अब तक 50 के करीब मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद से एहतियात के तौर पर राज्य के आठ प्रमुख शहरों – अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में 31 दिसंबर तक रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू का समय सुबह 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. रिपोर्टों के अनुसार, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए रेस्टोरेंटों में 75 प्रतिशत बैठने की क्षमता के काम करने की इजाजत दी है. जबकि एक शादी में 400 लोग शामिल हो सकते हैं. 

कर्नाटक में धारा 144 लगाने का सुझाव

कर्नाटक में भी ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए प्रतिबंध लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित लगाए है. ऐसे में सभी कोरोना नियमों का  पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि राज्य में 50 प्रतिशत लोगो के साथ रेस्टोरेंट और बार में बैठने की इजाजत है. साथ ही कोरोना की दोनों डोज लेने वाले लोगों की यहां पर इजाजत दी जाएगी. बता दें कि तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) ने पहले बोम्मई सरकार को क्रिसमस और नए साल से पहले धारा 144 और रात के कर्फ्यू जैसे नए प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया था. इसके अलावा क्रिसमस की प्रार्थना केवल चर्च परिसर के अंदर ही की जाएगी और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी.

मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू

गोवा के बाद मध्य प्रदेश ऐसा राज्य राज्य है, जहां पर ओमिक्रॉन का अभी कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. हालांकि, अभी यहां पर 20 सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए भेजा है. राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का  नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है. कर्फ्यू गुरुवार रात से लागू हो गया है. 

पुडुचेरी  में 2 जनवरी, 2022 तक लॉकडाउन

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 2 जनवरी, 2022 तक लॉकडाउन लगा हुआ है. यहां पर नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि, क्रिसमस पर रात के कर्फ्यू में पूरी तरह से ढील दी गई है. वहीं नए साल को ध्यान में रखते हुए कुछ ढील दी जाएगी. उधर, तेलंगाना में भी प्रतिबंध लगाए हैं. तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले ने शहर के निवासियों में से एक (खाड़ी देश से लौटने वाले) के ओमिक्रॉन के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद 10 दिनों लाकडाउन लगाया है. सिरसिला जिले के गुडेम गांव में भी लाकडाउन लगाया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top