All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp यूजर्स के लिए धमाकेदार होगा 2022! नए साल में 5 जबरदस्त फीचर्स बदलेंगे चैटिंग-कॉलिंग का अंदाज

whatsapp

WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp पर यूजर्स को न्यू ईयर के मौके पर नए-नए फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें नया कॉलिंग इंटरफेस, क्विक रिप्लाई जैसे फीचर्स शामिल हैं.

WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए इस साल कई सारे फीचर्स को लॉन्च किया है. वहीं नए साल भी वाट्सऐप अपने नए फीचर्स को पेश करने की प्लानिंग में है. बता दें वाट्सऐप पर यूजर्स का एक्सपीरियंस दिन पर दिन बेहतर होता जा रहा है. आइए आपको बताते हैं साल 2022 में आने वाले 5 नए WhatsApp फीचर्स के बारे में. 

नया कॉलिंग इंटरफेस

वाट्सऐप कॉलिंग ऐप का सबसे बेहतरीन फीचर है. इसके इस्तेमाल से यूजर्स इंटरनेट की मदद से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. WABetaInfo ने मताबिक कंपनी इसे लेकर नया अपडेट लेकर आने वाली है. इससे कॉलिंग इंटरफेस बदल जाएगा, जो कि ज्यादा मॉडर्न और कॉम्पैक्ट लगेगा. 

End-To-End Encryption इंडिकेटर

वाट्सऐप पर कॉलिंग और चैट को और सेफ बनाने के लिए इस फीचर को जारी किया जाएगा. इस इंडिकेटर की मदद से यूजर्स को जानकारी मिलती रहेगी की प्लेटफॉर्म पर उनका कम्युनिकेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (End-To-End Encrypted) है. सबसे पहले इस फीचर को Beta टेस्टर के लिए जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही ये यूजर्स तक पहुंचेगा.

क्विक रिप्लाई

WhatsApp जल्द ही अपने बिजनेस फीचर के लिए नया फीचर क्विक रिप्लाई ऐड करने जा रहा है. इसकी मदद WhatsApp Business यूजर्स को एक्स्ट्रा ऑप्शंस मिलेंगे, जिससे वो अपने ग्राहकों को प्रीसेट Quick Replies के ऑप्शन को सेलेक्ट कर भेज सकेंगे. 

Group Admins Control

WhatsApp ग्रुप एडमिंस के लिए जल्द ही एक नया अपडेट लेकर आ रहा है, जिसमें ग्रुप एडमिन के पास ज्यादा कंट्रोल होगा. इसकी मदद से ग्रुप का जो एडमिन होगा वो अपने साथ-साथ सामने वाले यूजर की भी चैट डिलीट कर सकता है. 

Communities 

WhatsApp पर जल्द ही अब Communities बनाने का फीचर आने वाला है. WhatsApp Communities से एडमिन ग्रुप में नई Communities बना सकेंगे और मेंबर्स को ऐड कर सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top