कोरोना वायरस और उसके तेजी से संक्रमित करने वाले वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा अभी टला नहीं है। इस बीच ओडिशा सरकार ने राज्य की 27,000 स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। नवीन पटनायक सरकार के नए फैसले के तहत पहली कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक के स्कूल 3 जनवरी से खोले जाएंगे। स्कूल सुबह 9 बजे लेकर 12 बजे तक खुले रहेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री समीर रंजन ने बताया है कि 15 साल की ऊम्र से ज्यादा के सभी छात्रों को सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक वैक्सीन लगाया जाएगा।
अभी ओडिशा सरकार ने प्राइमरी कक्षाएं चालू करने का फैसला किया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अन्य कक्षाओं में पढ़ाई 10 जनवरी से शुरू की जाएगी। सरकार की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि छात्र अपने अभिभावक की सहमति से स्कूल आ सकते हैं। ऑनलाइन क्लासेस भी पहले की ही तरह जारी रहेंगी।
स्कूलों में कोरोना से जुड़ी सभी अहम गाइडलाइंस का पालन जरूरी रखा गया है। बता दें कि कई राज्यों में ओमिक्रॉन के प्रभाव को देखते हुए नई पाबंदियां लागू की गई हैं। महाराष्ट्र में स्कूलों को फिर से बंद करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है और कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 77,002 तथा 302 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,592 हो गई है।