All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, मिल सकता है बेहतर रिटर्न; बाजार के दिग्गज आरके दमानी का भी है निवेश

Tata Group: ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) ने Trent लिमिटेड के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है. Trent लिमिटेड टाटा ग्रुप की रिटेल बिजनेस यूनिट है.   

Buy call on Trent: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच Tata Group का शेयर Trent Ltd. पर ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने निवेश की सलाह दी है. इस साल अब तक करीब 56 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुके इस शेयर में आगे भी बेहतर कमाई की उम्‍मीद है. ट्रेंट का फैशन बिजनेस के वित्‍त वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है. फेस्टिव और वेडिंग डिमांड से पहली छमाही में इस सेगमेंट में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली. Trent Ltd. का शेयर दिग्गज निवेशक राधा किशन दमानी के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) ने इस शेयर पर भरोसा जताया है और ‘बाय’ रेटिंग दी है. Trent लिमिटेड टाटा ग्रुप की रिटेल बिजनेस यूनिट है.   

कितना मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने Trent के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1180 रुपये का तय किया है. शेयर का करंट प्राइस 1,054  रुपये है. इस लिहाज से इसमें हर शेयर पर 126 रुपये या करीब 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ट्रेंड के पोर्टफोलियो में Westside, Zudio, Zara JV जैसे पॉपुलर फैशन ब्रांड हैं. कंपनी हर सेगमेंट के लोगों के लिए फैशन प्रोडक्ट ऑफर करती है.

Trent Ltd के शेयर ने इस साल अबतक 56 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 675 रुपये से बढ़कर 1054 रुपये पर पहुंच गया है. बीते 1 साल में शेयर का रिटर्न 54 फीसदी रहा है. हालांकि, बीते 1 महीने में शेयर में महज 1.26 फीसदी तेजी रही है, जिससे वैल्युएशन बेहतर दिख रहा है.

ब्रोकरेज क्‍यों है बुलिश

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्‍युरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनेजमेंट ने लगातार स्‍टोर एक्‍सपेंशन के संकेत दिए हैं. अगले कुछ सालों के दौरान फैशन ब्रांड Westside और Zudio के 100 से ज्‍यादा स्‍टोर खोले जाएंगे.  अभी ट्रेंट के पास 195 वेस्‍टसाइड स्‍टोर और 160 जुडियो स्‍टोर हैं. एक्‍सपेंशन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वेस्‍टसाइड की सेल्‍स ग्रोथ (SSSG) 7-8 फीसदी रह सकती है. जबकि जुडियो का रेवेन्‍यू कंट्रीब्‍यूशन वित्‍त वर्ष 2021 में 21 फीसदी से पार रह सकता है. वित्‍त वर्ष 2020 में 15 फीसदी से कम था.

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, Zudio का वैल्‍यू फैशन ओरिएंटशन ग्रोथ को बूस्‍ट देगा. ट्रेंट मैनेजमेंट ने जुडियो फॉर्मेट को बड़ा करने के संकेत दिए हैं. इस ब्रांड का टारगेट एज ग्रुप 15-25 साल है. एक्सिस सिक्‍युरिटी ने 1180 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है. 

आरके दमानी ने किया है निवेश

शेयर बाजार (Share Market) के दिग्गज निवेशक और राकेश झुनझुनवाला के गुरू कहे जाने वाले राधाकिशन दमानी ने भी Trent Ltd. में निवेश किया है. दमानी की इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.5 फीसदी है. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. सितंबर तिमाही में उन्‍होंने शेयरहोल्डिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया था. अभी उनके पास कंपनी के 5,421,131 शेयर हैं, जिनकी 27 दिसंबर को वैल्यू 570.8 करोड़ रुपये रही. 

बता दें, ट्रेंट लिमिटेड के जरिए टाटा ग्रुप रिटेल बिजनेस ऑपरेट करता है. ट्रेंट में 5 अलग-अलग फॉर्मेट में स्‍टोर ऑपरेट करता है. फैशन रिटेल में Westside, Zudio (value fashion retail)  और Zara JV (premium fashion retail) हैं. वहीं, स्‍टार बाजार जेवी के जरिए ट्रेंट फूड, ग्रॉसरी और डेली जरूरत सेगमेंट में हाइपरमार्केट ऑपरेट करता है. वहीं, लैंडमार्क स्‍टोर कंपनी का फैमिली एंटरटेनमेंट फॉर्मेट है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top