All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- हर जगह कोविड संबंधी पाबंदी नहीं लगा सकते हैं, इससे अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि कोरोना से संबंधित प्रतिबंध हर जगह नहीं लगाए जा सकते हैं क्योंकि ये अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और महामारी शुरू होने के बाद से ऐसा देखा भी गया है।दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर में भ्रमण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ममता ने कहा कि कोलकाता में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है।

सागरद्वीप में अगले महीने सालाना गंगासागर मेला शुरू होना है, इससे पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए ममता वहां के तीन दिवसीय दौरे पर गईं थी।उन्होंने कहा, ओमिक्रोन के ज्यादातर मामले उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो ब्रिटेन की उड़ानों से आए हैं। यह तथ्य है कि ओमिक्रोन से संक्रमित लोग अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आ रहे हैं। केंद्र को उन देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में फैसला करना चाहिए जहां ‘ओमिक्रोन’ स्वरूप के मामले अधिक हैं।

ममता ने कहा कि उनकी सरकार महामारी की उभरती स्थिति की गंभीरता से समीक्षा कर रही है और उन्होंने संकेत दिया कि अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने कहा, हमें लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना है। हम जल्द ही फैसला लेंगे। हम उन जगहों को लक्षित करेंगे जहां मामले बढ़ रहे हैं। हम हर जगह प्रतिबंध नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है जैसा पिछले दो वर्षों में हुआ है।

बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई। संक्रमण के 1,089 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से राजधानी कोलकाता में ही 540 नए मामले सामने आए। ममता ने कोलकाता के लिए हेलीकाप्टर में सवार होने से पहले कहा, कोलकाता में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह ट्रेनों व विमानों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए पारगमन स्थल है। मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि वे कोविड दिशानिर्देशों का पालन करें और मास्क लगाएं। ममता गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सागरद्वीप गईं थीं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top