All for Joomla All for Webmasters
समाचार

USA में किसी कंपनी का CEO होने के लिए भारतीय होना जरूरी, अमेरिकी राजदूत ने क्‍यों कही यह बात?

Indian CEO In USA- गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों की कमान भारतीय मूल के व्‍यक्तियों के हाथ में है. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि भारतीय मूल के अमेरिकियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था और अमेरिका पर कब्जा जमा रखा है.

ये भी पढ़ें– Weather Update:UP-बिहार में आसमान से बरसेगी आग, तो दिल्ली में राहत की बारिश, मौसम पर IMD का अलर्ट

नई दिल्‍ली. भारतीय मूल के लोग पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अमेरिका में तो जितनी भी दिग्गज कंपनियां हैं, उसकी कमान भारतीय मूल के सीईओ के पास ही है. यही वजह है कि अब अमेरिका में एक चुटकुला ‘अमेरिका में किसी कंपनी का सीईओ होने के लिए भारतीय होना जरूरी है’, खूब चल रहा है. इस बात का खुलासा भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गैर्सेटी (Eric Garcetti) ने किया है. उन्‍होंने कहा कि पहले यूएसए में कहा जाता था कि अगर आप भारतीय हैं तो अमेरिका में किसी कंपनी के सीईओ नहीं बन सकते. पर अब मामला उल्‍टा हो गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में एरिक गैर्सेटी (Eric Garcetti) ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की खूब प्रशंसा की और अमेरिका के विकास में उनके योगदान को सराहा. गैर्सेटी ने कहा कि भारतीयों ने अमेरिका में जाकर बड़ा बदलाव किया है. फॉर्च्यून 500 कंपनियों में हर दस में से एक में भारतीय प्रवासी हैं, जिन्होंने अमेरिका में पढ़ाई की है.

अमेरिकी कंपनियों में भारतीयों की भरमार
वैसे अमेरिका में भारतीयों को लेकर वर्तमान में चल रहा चुटकुला गलत भी नहीं है.

ये भी पढ़ें– टोल प्लाज़ा पर इन लोगों को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट, कुछ ही दिनों में सरकार बदल देगी ये नियम

क्‍योंकि, गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक की कमान भारतीय मूल के व्‍यक्तियों के हाथ में ही है. गूगल यानि अल्फाबेट की कमान सुंदर पिचाई के पास है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला हैं. एडोबी के सीईओ भी भारतीय मूल के शांतनु नारायण हैं. यूट्यूब का जिम्मेदारी भी भारतीय मूल के नील मोहन के हाथों में है. आईबीएम के सीईओ भी भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा हैं.

दिग्गज अमेरिकी फार्मा कंपनी नोर्वाटिस (Novartis) के सीईओ भी भारतीय मूल के वसंत नरसिम्हन हैं. स्टारबक्स की कमान लक्ष्‍मण नरसिम्हन हैं तो गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगा रही अमेरिकी कंपनी माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा हैं. हनीवेल (Honeywell) भारतीय मूल के विमल कपूर लीड कर रहे हैं. अमेरिकी कंपनी नेटऐप (NetApp ) के सीईओ भी भारतीय मूल के जॉर्ज कुरियन हैं.

कुछ लोगों को लगती है मिर्ची 
अमेरिकी कंपनियों के प्रमुख पदों पर भारतीयों के काबिज होने पर साल 2022 में फेडेक्स (FedEx) के फाउंडर और सीईओ फ्रेड स्मिथ ने काफी तीखा बयान दिया था.

ये भी पढ़ें– एयरलाइन Go First को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने लीज पर लिए विमानों की वापसी को दी मंजूरी

उन्‍होंने कहा था कि भारतीय मूल के अमेरिकियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था और अमेरिका पर कब्जा जमा रखा है. फेडक्‍स ने साल 2022 में फ्रेड स्मिथ को हटाकर भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम को कंपनी की कमान दी थी. इस बदलाव के बाद ही स्मिथ ने भारतीयों के बारे में तीखी टिप्‍पणी की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top