कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चिंतित नजर आ रहे हैं.
Jaipur: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चिंतित नजर आ रहे हैं. नियमों की पालना नहीं करने पर मुख्यमंत्री ने सख़्ती करने के संकेत दिए हैं.
CM अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- WHO प्रमुख ने ओमिक्रॉन के मामलों पर चिंता जाहिर कर कहा है कि दुनिया में ओमिक्रॉन के मामलों की सुनामी आ सकती है. दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत तमाम बड़े नगरों में कोविड के तेजी से बढ़ते मामले भी इसी ओर इशारा करते हैं.
अब हम सभी को पूरी तरह सावधान होकर कोविड से बचाव करना चाहिए. मेरी सभी से अपील है कि वैक्सीन अवश्य लगवा लें. साथ ही, मास्क एवं सोशल डिस्टैसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. यदि आप सब सहयोग करेंगे तो कोविड के केस बढ़ने से रोके जा सकेंगे एवं सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी.
बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. राजधानी जयपुर में आज फिर कोरोना विस्फ़ोट हुआ है. आज जयपुर में 101 केस दर्ज हुए हैं. जयपुर में 24 घण्टे में 4 हजार 520 सैंपल लिए गए थे. इनमें से 101 केस जयपुर में पॉजिटिव आए हैं…
वहीं, बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने आज समीक्षा बैठक की.
बैठक में सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले सात दिन में जयपुर में कोरोना के ज्यादा मामले बढ़े हैं तो सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि संक्रमण की असली हकीकत पता चला कि संख्या वाकई में इतनी या नहीं?