All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ, पारा 2 डिग्री से नीचे

हाड़ कंपाने वाली सर्दी के साथ नया साल आ रहा है, क्योंकि जाते हुए दिसंबर महीने की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ होने वाली है. मौसम विभाग ने 2-3 डिग्री से भी कम तापमान का अनुमान  बताया है.

छत्तीसगढ़: हाड़ कंपाने वाली सर्दी के साथ नया साल आ रहा है, क्योंकि जाते हुए दिसंबर महीने की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. नए साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ होने वाली है. मौसम विभाग ने 2-3 डिग्री से भी कम तापमान का अनुमान  बताया है. प्रदेश भर में पारा अभी 2-3 डिग्री और कम होगा और सर्दी और ज्यादा सितम ढाएगी.

मंगलवार रात हुई बारिश के बाद बुधवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर के कई हिस्सों में लगातार जोरदार बारिश हुई. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से अधिकांश सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट आई है. हालांकि राहत की खबर ये है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश आने की कोई संभावना नहीं जताई है.

2-3 डिग्री गिर सकता है पारा
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठण्ड और बढ़ेगी हालांकि बारिश होने के आसार नहीं है. बस्तर और सरगुजा संभाग में ख़ास तौर से ठण्ड बढ़ेगी, वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने 2-3 डिग्री तक तापमान में कमी का अनुमान जताया है. 

जमकर बरसे बादल
रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के मैदानी इलाकों में बुधवार और गुरूवार को सुबह से शाम तक जोरदार बारिश हुई. राजधानी रायपुर में बुधवार को 7 सेमी से ज्यादा पानी बरसा. रायपुर के अलावा महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा और बिलासपुर के कई हिस्सों में मंगलवार दोपरहर से बुधवार तक 3 से 7 सेमी तक पानी बरसा.  अधिकांश हिस्से में बारिश के साथ धुंध रही और सुबह से दोपहर तक कोहरा छाया रहा.  लेकिन शुक्रवार को आसमान साफ है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब 31 दिसंबर के बाद से पारा और लुढ़केगा और ठंड बढ़ेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top