All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Good News: खिलाडियों के लिए अच्छी खबर, नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे पर Shivraj सरकार का बड़ा फैसला

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सभी सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे (sports quota in jobs) का निर्धारण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली.

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सभी सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे (sports quota in jobs) का निर्धारण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. 

हर गाँव में हो खेल का मैदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में बच्चों के लिए खेल का मैदान हो. ग्रामीण विकास के साथ मिलकर खेल मैदान विकसित करने की योजना बनायें. धन की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री के नाम पर और विधायक के नाम पर टूर्नामेंट शुरु कराये जायें. खेल की अलग-अलग गतिविधियां चलती रहें. अधूरी खेल संरचनाओं को ठीक किया जाये. 

भोपाल में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
निर्णय लिया गया है कि भोपाल के नाथू बरखेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इसी तरह भोपाल में नवाचार के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स सांइस सेंटर की स्थापना भी की जाएगी. 

11 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ निर्मित होंगे
प्रदेश में हॉकी खेल के प्रोत्साहन के लिए 11 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ निर्मित करने की भी बात हुई है. जोबट में खेल परिसर एवं तीरंदाजी सेंटर, गैरतगंज में स्टेडियम, चितरंगी में मिनी स्टेडियम, गोटेगाँव में पेवेलियन एवं कटनी में खेल परिसर बनाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने इसके लिए प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top