अगर आप भी बीमा पॉलिसी लेने की सोच रहे हैं, तो जानिए LIC की भाग्य लक्ष्मी बीमा योजना के बारे में.
कम आमदनी वाले लोगों के लिए खास तौर पर बनाया गया ये प्लान, कम सम अश्योर्ड वाला प्लान है. इसमें कोई Gst नहीं लगता है. साथ ही साथ इस पॉलिसी को लेने में आपको किसी तरह का मेडिकल टेस्ट नहीं कराना होता है.
टर्म प्लान विद रिटर्न प्रीमियम
इस पॉलिसी में आपको टर्म प्लान विद रिटर्न प्रीमियम मिलता है. जिसका मतलब ये हुआ कि आप पॉलिसी लेने के दौरान जितना भी प्रीमियम भरेंगे आपको मैच्योरिटी उसका 110 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा. इस प्रीमियम प्लान के अवधि सीमित है.
कम वर्षों के लिए प्रीमियम
इसमें आपको पॉलिसी की जो अवधि है उससे कम समय के लिए ही प्रीमियम देना होता है. इसके लिए न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम 55 साल तय है. साथ ही आप इस पॉलिसी को न्यूनतम 5 साल तक और अधिकतम 13 साल तक की अवधि के लिए ले सकते हैं.
ये भी है फायदा
इस पॉलिसी में आपको एक और खास फायदा मिलता है, अगर आपने ये पॉलिसी मान लीजिए 5 साल के लिए न्यूनतम ली है, तो आपको 2 साल और लाइफ कवरेज दिया जाएगा.
मैच्योरिटी पर कितने पैसे
इस पॉलिसी में मिनिमम सम अश्योर्ड 20 हजार रुपए और मैक्सिमम 50 हजार रुपए है. इस पॉलिसी का प्रीमियम चुकाने के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना अवधि में से चयन करने का विकल्प मिलता है. व्यक्ति पॉलिसी के दौरान जितना भी प्रीमियम चुकाता है, उसे बीमा की परपक्वता पर उसका 110 फीसदी हिस्सा मिलता है.
खुदखुशी पर पॉलिसी में क्या हैं प्रावधान
यदि पॉलिसीधारक किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्तिथि के चलते पॉलिसी लेने के 1 साल के भीतर आत्महत्या कर लेता है तो पॉलिसी में उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता. लेकिन एक साल बाद इस तरह की घटना होने पर व्यक्ति को कवरेज का लाभ दिया जाता है.
लोन की सुविधा नहीं
LIC Bhagya Lakshmi Policy में निवेशक को लोन की सुविधा नहीं दी जाती है. हालंकि इसमें सरेंडर करने की सुविधा दी जाती है. अगर व्यक्ति ने पॉलिसी को सरेंडर किया है तो उसे जमा किए पैसों का 30 से 90 प्रतिशत तक दिया जाता है. पॉलिसी जितने ज्यादा दिन के लिए चलेगी उसकी सरेंडर वैल्यू उतनी ही ज्यादा होती है.