All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

HDFC Bank: इस दिग्गज बैंक शेयर में मिलेगा 31% का दमदार रिटर्न, मजबूत बिजनेस ग्रोथ पर ब्रोकरेज बुलिश

hdfc_bank

HDFC Bank के तिमाही अपडेट की बात करें तो बिजनेस ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 16 फीसदी से ज्‍यादा है.

HDFC Bank Share: प्राइवेट सेक्‍टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के तिमाही फाइनेंशियल (Q3FY22) अपडेट के बाद स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. विदेशी और घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने बैंक शेयर में निवेश की सलाह दी है. बैंक के तिमाही अपडेट की बात करें तो बिजनेस ग्रोथ मजबूत बनी हुई है. लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 16 फीसदी से ज्‍यादा है. सभी सेगमेंट में बैंक की ग्रोथ अच्‍छी हुई है. दमदार तिमाही आंकड़े को देखते हुए CLSA, मॉर्गन स्‍टैनली और मोतीलाल ओसवाल ने स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.

31% से ज्‍यादा का रिटर्न मुमकिन

विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने HDFC Bank पर ‘बाय’ रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 2025 रुपये रखा है. इसी तरह, मॉर्गन स्‍टैनली ने बैं‍क शेयर पर 2,050 रुपये के टारगेट के साथ ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 2,000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ HDFC Bank में खरीदारी की सलाह दी है. 5 जनवरी 2022 को ट्रेडिंग सेशन में शेयर का भाव 1563 रुपये पर देखा गया. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे 31 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेक फर्म मान रहे हैं लंबी अवधि की वैल्‍युएशन के मुकाबले देखें तो स्‍टॉक की वैल्‍युएशन 7-8 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. जिससे स्‍टॉक पर भरोसा बना हुआ है. 

HDFC बैंक का CASA रेश्‍यो 47% पहुंचा 

HDFC बैंक के तीसरी तिमाही के बिजनेस आंकड़ों के मुताबिक, बैंक की टोटल एडवांसेस साल दर साल आधार पर 16.4 फीसदी बढ़ी है. इसमें रिटेल लोन में 13.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. बैंक का डिपॉजिट बेस सालाना आधार पर 13.8 फीसदी बढ़ा है. बैंक का मिक्‍स CASA रेश्‍यो बढ़कर 47 फीसदी पर पहुंच गया है. बैं‍क के क्रेडिट कार्ड बिजनेस में दमदार रिकवरी हुई है. इससे मार्जिन को भी सपोर्ट मिला है. 
 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top