All for Joomla All for Webmasters
समाचार

UP: 10वीं तक की क्‍लासेज बंद, 2 घंटे बढ़ा नाइट कर्फ्यू; माघ मेले पर ये बात जानना जरूरी

New Covid Rules in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि जिस जिले में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1000 से अधिक हो जाए वहां जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्तरां आदि सार्वजनिक स्थलों को 50% क्षमता के साथ संचालित किए जाएं. माघ मेले को कोरोना की मार से बचाने के लिए खास इंतजाम करने की हिदायत दी गई है. 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट को देखते हुए मंगलवार को नए कोविड-19 (COVID-19) दिशा निर्देश जारी किए हैं. यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक के बाद कड़े और नए नियम बनाए गए हैं.

प्रयागराज माघ मेले को लेकर बड़ा फैसला

सीएम योगी (CM Yogi) ने सूबे के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा प्रयागराज माघ मेले (Prayagraj Magh Mela) में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर हाल में निगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया जाए, जो 48 घंटे से अधिक पुरानी न हो. वहीं इसी के साथ मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में आने वाले सभी कल्पवासियों और श्रद्धालुओं की हर तरह की सुविधा का पूरा ध्यान रखने को कहा है.

कर्फ्यू की मियाद बढ़ी, 10वीं तक के स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में मंगलवार को वृद्धि करने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि दो घंटे और बढ़ाने और स्कूलों को 10 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में बृहस्पतिवार से कोरोना कर्फ्यू अब रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा. मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान कोरोना के 992 नये मामले आए हैं और वायरस के स्वरूप का पता लगाने के लिए कराई गई आनुवंशिकी अनुक्रमण में 23 लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि सोमवार को कोविड के 572 नए मामले आए थे.

प्रदेश में इस तरह होगा कारोबार

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस जिले में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक हो जाए वहां वहां जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्तरां आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए. अभी तक प्रदेश के किसी जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक हजार नहीं पहुंची है.

उन्होंने कहा कि शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो और खुले स्थान पर परिसर की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए, मास्क-सैनिटाइजर की अनिवार्यता रहे.

CM योगी ने यह भी कहा है कि सूबे के सभी शासकीय, अर्ध शासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क एक्टिव करानी चाहिए. जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों. बिना जांच/सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दिया जाए.

माघ मेले की तैयारियों का काम बाकी

माघ मेला शुरू होने में दस दिन का समय बचा हुआ है. काफी काम अभी बाकी है. मेला के दौरान कोरोना न फैले इसके खास इंतजाम किए जाएंगे. वहीं प्रयागराज में चल रही मेले की तैयारियों की बात करें तो आज ही काम खत्म होने की डेडलाइन पूरी हो रही है. मेला शुरू होने में 9 दिन बचे हैं.

संगम की रेती पर माघ मेले में इस बार साकेतवासी साधु-संतों के भी शिविर लगेंगे. शिवधाम सिधार चुके दर्जनों संतों के नाम से इस बार भूमि आवंटित की गई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top