All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Airtel Payments Bank को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Airtel Payments Bank को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को शेड्यूल बैंक का दर्जा दे दिया है. इसके साथ ही Airtel Payments Bank अब सरकार द्वारा जारी किए गए प्रस्तावों के लिए अनुरोध (RFPs) और प्राथमिक नीलामी के लिए पिच कर सकता है. 

RBI से मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा 

Airtel Payments Bank ने एक बयान में कहा कि RBI ने उसे शेड्यूल बैंक (scheduled bank) का दर्जा दे दिया है. जिसके साथ वह सरकार द्वारा संचालित वेलफेयर स्कीम में भाग लेने के अलावा केंद्र और राज्य दोनों के साथ कारोबार भी कर सकता है.

Read more:Fuel Credit Card: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत देगा ये क्रेडिट कार्ड, सस्ते में मिलेगा फ्यूल

तेजी से बढ़ रहा है एयरटेल पेमेंट्स बैंक

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने बताया कि यह अपने 115 मिलियन यूजर बेस के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल बैंकों में से एक है. अपने एयरटेल थैंक्स एप (Airtrl Thanks App) और 5,00,000 से अधिक बैंकिंग प्वाइंट के रिटेल नेटवर्क के जरिए यह डिजिटल बैंकिंग सॉल्यूशंस प्रदान करता है. सितंबर, 2021 की तिमानी में इसने मुनाफा कमाया था.

Read more:RBI ने जारी किया ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट का फ्रेमवर्क, ऑफलाइन मोड के जरिये पूरे हो जाएंगे ₹200 तक के ट्रांजैक्शन

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए मील का पत्थर

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीईओ अनुब्रत बिस्वास (Anubrata Biswas) ने कहा, “हमे अनुसूचित बैंकों (Scheduled Banks) की लिस्ट में जोड़ने के लिए हम भारतीय रिजर्व बैंक के आभारी हैं.”

बिस्वास ने आगे कहा कि यह एयरटेल पेमेंट्स बैंक के विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इससे हमारे ग्राहकों का बैंक के साथ विश्वास और मजबूत होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top