वॉट्सएप उपयोग करने के लिए आपको अपने नंबर से ऐप रजिस्टर करना होता है, जिसके बाद ही आप इसकी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन अगर आप अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखने के लिए बिना अपने नंबर का उपयोग किए वॉट्सएप चलाना चाहते हैं, तो कुछ आसान ट्रिक्स का उपयोग कर ऐसा किया जा सकता है.
वॉट्सएप यूजर्स को कई तरह की सुविधा देता है, जिनका फायदा उठाने के लिए आपको अपने नंबर से whatsapp के साथ अकाउंट बनाना होता है. अब आप जब किसी व्यक्ति को मैसेज करते हैं, तो आपका पर्सनल नंबर उन तक पहुंचता है. लेकिन कुछ आसान ट्रिक्स के जरिए आप बिना खुद का पर्सनल नंबर उपयोग किए ऐसा कर सकते हैं.
वर्चुअल नंबर की लेनी होगी मदद
ऐसा करने के लिए आप वर्चुअल नंबर को मदद ले सकते हैं. ये साधारण नंबर से अलग होता है, लेकिन फिर भी आप इस पर कॉल और मैसेज रिसीव कर पाते हैं. इसी नंबर को आप अगर वॉट्सएप पर रजिस्टर कर देते हैं तो आप वॉट्सएप अकाउंट का फायदा भी उठा सकते हैं. ये फिजिकल सिम नहीं होता है.
थर्ड पार्टी ऐप की लेना होगी मदद
इस तरह के नंबर लेने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप जैसे कि doosra, TextNow, या फिर Sontel जैसी वेबसाइट की मदद लेनी होती है. ये आपको वर्चुअल नंबर प्रोवाइड करते हैं. इसके अलावा भी आपको कई तरह की फ्री वेबसाइट मिल जाती हैं जो कि वर्चुअल नंबर आपको दे सकती हैं.
फ्री सर्विस की कुछ लिमिटेशन भी हैं
अगर आप इन ऐप की फ्री सर्विस का उपयोग करते हैं, तो इसमें आपको कुछ लिमिटेशन भी देखने मिलती हैं. जैसे कि ये वर्चुअल नंबर अगर कोई दूसरा यूजर ले लेता है तो आप इसका एक्सेस खो देंगे. Doosra ऐप जैसे थर्ड पार्टी ऐप को आप अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर आपको आसानी से यह ऐप मिल जाता है. इसमें सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.