EPFO Update: UAN के जरिए पीएफ अकाउंट होल्डर्स एक ही जगह अपने पेंशन फंड का डिटेल एक्सेस कर सकते हैं. वहीं अपने पीफ से जुड़े सभी ट्रांजैक्शन पर भी नजर रख सकते हैं. इसके अलावा पीएफ खाते से जुड़े बैंक डिटेल को भी अपडेट कर सकते हैं.
EPFO Update: ईपीएफ अपने सब्सक्राइबर्स को कई सुविधाएं देता है. इसके सब्सक्राइबर्स घर बैठे आसानी से अपना बैंक डिटेल अपडेट या बदल सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) डिजिटल सर्विस के तहत अकाउंट होल्डर्स को अपना कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन अपडेट करने की भी सुविधा देता है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए खाताधारकों के पास यूनिवर्सल अकाउंट नबर (UAN) होना चाहिए.
यूएएन के जरिए पीएफ अकाउंट होल्डर्स एक ही जगह अपने पेंशन फंड का डिटेल एक्सेस कर सकते हैं. वहीं अपने पीफ से जुड़े सभी ट्रांजैक्शन पर भी नजर रख सकते हैं. इसके अलावा पीएफ खाते से जुड़े बैंक डिटेल को भी अपडेट कर सकते हैं. UAN किसी भी जगह या ऑफिस गए बिना पीएफ अकाउंट होल्डर्स की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन का काम करता है.
Read more:जेब और जिंदगी से जुड़े 5 जरूरी काम, 31 मार्च से पहले निपटा लें- वरना भरनी पड़ेगी पेनाल्टी
Read more:PPF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! नए बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं ये बड़ा ऐलान
यदि आप अपने पीएफ खाते के साथ अपने बैंक डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
– अपने क्रेडेंशियल के साथ EFPO की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें.
– टॉप मेनू पर दिए गए ‘मैनेज करें’ टैब पर क्लिक करें.
– ड्रॉप डाउन मेनू से ‘केवाईसी’ का विकल्प चुनें, फिर डॉक्यूमेंट टाइप के रूप में ‘बैंक’ सलेक्ट करें.
– नए बैंक खाते के साथ IFSC कोड की जानकारी दर्ज करें.
– बैंक डिटेल अपडेट करने के बाद ‘सेव’ पर क्लिक करें. अब केवाईसी पेंडिंग अप्रूवल सेक्शन में अपडेटेड डिटेल्स दिखाई देगा.
– अपने एंप्लॉयर (employer) को जरूरी दस्तावेज दें. भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों का वेरिफिकेशन बैंक द्वारा ही डिजिटल तरीके से किया जाएगा.
– केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपकी सर्विस रिक्वेस्ट की स्थिति डिजिटली अप्रूव्ड केवाईसी में बदल जाएगी. यदि एंप्लॉयर या एसबीआई बैंक डिटेल की कंफर्म करता है, तो ईपीएफओ एक कंफर्मेशन मैसेज भेजेगा.