All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Banking Stocks में बनेगा पैसा, साल 2022 में ये 3 शेयर लगा सकते हैं लंबी छलांग! ब्रोकरेज हाउस है बुलिश

stock_market

Banking Stocks: बैंकिंग शेयरों में काफी वक्त से कोई खास तेजी नहीं देखने को मिली है. लेकिन, साल 2022 में ये सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर सकता है. ऐसे में 3 स्टॉक्स में आपको पैसा लगाना चाहिए.

Banking Stocks: शेयर बाजार में अच्छी तेजी नजर आ रही है. ज्यादातर एक्सपर्ट्स साल 2022 को लेकर काफी बुलिश हैं. लंबे समय से एक सेक्टर ऐसा है, जिसमें आउटपरफॉर्म करने की क्षमता है. लेकिन काफी सुस्त है. लेकिन, साल 2022 इस सेक्टर के लिए दमदार रह सकता है. एक्सपर्ट्स से लेकर ब्रोकरेज हाउस भी इस पर दांव लगा रहे हैं. बैंकिंग सेक्टर (Banking sector) काफी लंबे समय से नहीं चला है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यहां अब तेजी दिख रही है. सारे फैक्टर्स फेवर में हैं.

साल 2022 में बढ़ेगा बैंकिंग सेक्टर

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) का मानना है कि साल 2022 में बैंकिंग सेक्‍टर (Banking Sector) बढ़ेगा. बैंकिंग सेक्टर की सालाना आधार पर अर्निंग ग्रोथ 49% रहने की उम्मीद है. फिलहाल जो स्थितियां हैं, वो बैंकिंग सेक्‍टर के फेवर में हैं. वहीं, IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन भी बैंकिंग शेयरों को लेकर काफी बुलिश हैं. उनका मानना है कि ये सेक्टर अब आउटपरफॉर्म करेगा. बैंक निफ्टी में शामिल सभी शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

Read more:यह दिग्गज कंपनी लाएगी 1,300 करोड़ रुपये का IPO, सेबी में फाइल किए ड्राफ्ट पेपर

JM Financial ने लगाया 3 शेयरों पर दांव

JM Financial ने बैंकिंग सेक्टर के 3 दिग्गज शेयरों पर दांव लगाया है. तीनों प्राइवेट सेक्टर के बैंक हैं. HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank. ब्रोकरेज फर्म साल 2022 के लिए इन तीनों के टारगेट भी दिए हैं. उसका मानना है कि ICICI Bank, HDFC Bank और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के स्‍टॉक्‍स में 22% तक का उछाल देखने को मिल सकता है. कैपिटल पोजिशन काफी मजबूत है. लायबिलिटी में निरंतर सुधार हुआ है. टेक्‍नोलॉजी में निवेश करने की क्षमता के कारण बैंकों शेयरों में दम नजर आ रहा है. रिटेल कर्ज में बढ़ते कंपीटिशन का फायदा उठाने के लिए बैंक बहुत अच्‍छी स्थिति में हैं. लोन की डिमांड बढ़ने से भी इनको फायदा मिलेगा.

HDFC Bank
CMP- ₹1539
Rating : BUY
TGT- ₹1,950
जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक, साल 2022 HDFC बैंक के लिए कमबैक ईयर साबित हो सकता है. बैंक के शेयरों में 21 फीसदी तक का अपसाइड मूवमेंट दिखाई दे रहा है.

Read more:राकेश झुनझुनवाला का इन 2 शेयरों पर कायम है भरोसा, Q3 में नहीं बेचे एक भी स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है

ICICI बैंक
CMP- ₹785 
Rating: BUY
TGT- ₹1,010
जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक, ICICI बैंक की तीसरी तिमाही में लोन ग्रोथ 15 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 17.5 रहने का अनुमान है. यहां भी शेयर में 22 फीसदी का अपसाइड मूवमेंट बनता दिख रहा है.

एक्सिस बैंक
CMP- ₹750
Rating: BUY
TGT- ₹950
तीसरी तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ 11 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ में 17 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. जेएम फाइनेंशियल को एक्सिस बैंक में 23 फीसदी का अपसाइड मूवमेंट दिखाई दे रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top