All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NFO: कमाई का शानदार मौका! खुल गए 2 नए फंड; 5,000 रु से शुरू कर सकते हैं निवेश

Mirae Asset Mutual Fund NFO: मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने दो NFO (New Fund Offer) आज यानी 10 जनवरी से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गए हैं.

Mutual fund NFO: म्‍यूचुअल फंड कंपनी मिरे एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Mutual Fund) ने दो NFO (New Fund Offer) आज यानी 10 जनवरी से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गए हैं. मिरे एसेट के यह दो एनएफओ मिरे एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ (Mirae Asset Nifty India Manufacturing ETF) और मिरे एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ एफओएफ (Mirae Asset Nifty India Manufacturing ETF FOF) है. इन दोनों स्‍कीम्‍स में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये का है. यह दोनों ही ओपन एंडेड स्‍कीम हैं.  

मिरे एसेट म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, दोनों ही फंड बेंचमार्क इंडेक्‍स निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty India Manufacturing TRI) है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम हैं. दोनों फंडों के लिए एनएफओ 10 जनवरी, 2022 को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. मिरे एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ 20 जनवरी, 2022 को बंद होगा, जबकि मिरे एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ एफओएफ का सब्‍सक्रिप्‍शन 24 जनवरी, 2022 को बंद होगा. दोनों स्‍कीम्‍स की फंड मैनेजर एकता गाला हैं. 

Read more:30 सेकेंड और सिर्फ 3 क्लिक में मिलेगा पर्सनल लोन, ये बैंक लाया शानदार ऑफर, जानें इंटरेस्ट रेट

मिनिमम 5,000 रुपये का निवेश 

फंड हाउस के मुताबिक, दोनों स्‍कीम्‍स में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में होगा. जबकि, मिरे एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ एफओएफ में SIP से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. इसमें मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में SIP किया जा सकता है.

मिरे एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और सीईओ स्वरूप मोहंती ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सर्विसेज और कंजम्‍प्‍शन निवेशकों के लिए फोकस सेक्‍टर रहे हैं, जबकि मजबूत प्रदर्शन के बावजूद मैन्‍युफैक्‍चरिंग को कम आंका गया है. मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में आगे चलकर भारत के आर्थिक विकास की अगुवाई करने की क्षमता है. सेक्‍टर को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम और मेक इन इंडिया कैम्‍पेन जैसी सरकारी इनीशिएटिव का सपोर्ट है.  

Read more:PNB, SBI और HDFC ने बदले नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर

दोनों स्‍कीम्‍स की खासियत

  • फंड हाउस के मुताबिक, इन स्‍कीम्‍स के जरिए निवेशकों को संभावित इमर्जिंग सेक्‍टर जैसे इलेक्ट्रिक व्‍हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैटरी टेक, डिफेंस में निवेश करने का मौका मिलेगा. 
  • निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स का मकसद उन शेयरों के परफॉर्मेंस को ट्रैक करना है, जो भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर के लीडर हैं. 
  • अर्थव्यवस्था में रिकवरी और मेक इन इंडिया कैम्‍पेन की अवधि के दौरान निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स ने निफ्टी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. 
  • निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स ने 8 कैलेंडर सालों में से पिछले 6 सालों (including 2021 YTD) में निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top