All for Joomla All for Webmasters
वित्त

पर्सनल लोन लेने का है प्लान, जानें कहां देना होगा सबसे कम ब्याज

money

अगर आपका बैंक में खाता है तो आपको भी बैंक से पर्सनल लोन से जुड़ा फोन आया ही होगा। पर्सनल लोन के विषय में कहा जाता है कि यह कल की आमदनी को आज खर्च करना। अगर आप बैलेंस सीट बेहतर है तो आसानी से पर्सनल लोन का अप्रूवल मिल जाता है। लेकिन इस पर ब्याज दर भी अधिक होता है। आइए जानते हैं कि किस बैंक में सबसे सस्ता पर्सनल लोन मिल रहा है – 

बैंक ब्याज दर (%)EMI (रुपये)
पंजाब नेशनल बैंक7.90-14.452,023-2,350 
इंडियन बैंक 9.05-13.652,078-2,309
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया9.30-13.402,090-2,296
बैंक ऑफ महाराष्ट्र9.45-12.802,098-2,265
SBI9.60-13.852,105-2,319
बैंक ऑफ बड़ौदा 10.00-15.652,125-2,411
Axis बैंक10.25-21.002,137-2,705
HDFC बैंक 10.25-21.002,137-2,705

Source: mymoneymantra.com

Read more:Post Office MIS: बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे ये फायदे

पर्सनल लोन की अधिकतम और न्यूनतम सीमा क्या है? 

लोन की न्यूनतम और अधिकतम सीमा बैंक और संस्थान के अनुसार अलग-अलग होती है। एसबीआई से वेतनभोगी व्यक्ति अधिकतम 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन ले सकते हैं। एचडीएफसी बैंक के पास 12 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन उपलब्ध हैं। टाटा कैपिटल की वेबसाइट के अनुसार, आप कम से कम 75,000 रुपये और 25 लाख रुपये तक के लिए व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। लोन की रकम भी व्यक्ति की योग्यता और इनकम के ऊपर निर्भर करती है।

Read more:HOME LOAN: रिटायरमेंट के बाद होम लोन लेना हो जाएगा आसान, इन बातों का रखें ध्यान

पर्सनल लोन के लिए योग्यता क्या है?

पर्सनल लोन की शर्तें हर एक बैंक में अलग होती हैं। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, पर्सनल लोन के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये होनी चाहिए, भले ही आपका बैंक में वेतन खाता हो। आपके क्रेडिट स्कोर की भी पर्सनल लोन में भूमिका होती है। लोन के लिए 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वर्तमान कंपनी में एक निश्चित अवधि से काम कर रहे हों। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top