एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि दिसंबर महीने में SIP खातों की संख्या बढ़कर 4,90,78,547 पहुंच गई. यह संख्या नवंबर में 4,78,24,469 थी. इस तरह दिसंबर महीने में 12.54 लाख SIP खाते बढ़े हैं. साथ ही दिसंबर में एसआईपी के जरिए आया निवेश अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
नई दिल्ली . म्यूचुअल फंड (Mutual fund) इंडस्ट्री के इस समय अच्छे दिन चल रहे हैं. यह आकर्षक निवेश विकल्प के रूप में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. इस सेक्टर में आ रहा निवेश इस बात पर मुहर लगा रहा है.पिछले महीने यानी दिसंबर 2021 में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए Mutual fund में रिकॉर्ड निवेश आया. यह निवेश रिकॉर्ड 11,305 करोड़ रुपये का हुआ है. SIP के जरिए म्यूचुअल फंडों में किसी एक महीने में हुआ यह अब तक का सबसे अधिक निवेश है.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि दिसंबर महीने में SIP खातों की संख्या बढ़कर 4,90,78,547 पहुंच गई. यह संख्या नवंबर में 4,78,24,469 थी. इस तरह दिसंबर महीने में 12.54 लाख SIP खाते बढ़े हैं.
तेज ग्रोथ
AMFI ने यह भी बताया कि दिसंबर के अंत में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का SIP एसेट अंडर मैनेजममेंट (AUM) 5,65,420.04 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह आंकड़ा नवंबर में 5,46,683.12 करोड़ रुपये था.
31 दिसंबर 2021 तक नेट AUM 37,72,696.31 करोड़ रुपये और एवरेज AUM 37,91,810.92 करोड़ रुपये रहा. मल्टीकैप फंड में 10,516.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं इनकम/डेट आधारित योजनाओं में देखा गया है 49,154.10 करोड़ रुपये की निकासी देखी गई.
AMFI ने 31 दिसंबर तक के लिए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक रिटेल निवेशकों का तेजी से रूझान बढ़ रहा है. भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के नेट AUM में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और यह 37,72,696.31 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
नए खाते तेजी से बढ़ रहे
नए एसआईपी खाते भी तेजी से बढ़ रहे यानी नए रिटेल निवेशक आ रहे. 31 दिसंबर 2021 को फोलियो की संख्या 12,02,06,576 हो गई, जो 30 अप्रैल 2021 को 9,85,68,709 और 31 जनवरी 2021 को 9,51,88,368 थी. रिटेल स्कीमों (इक्विटी+हाइब्रिड+सॉल्यूशन आधारित स्कीमें) के तहत फोलियो की कुल संख्या 9,68,77,77 है.
रिकॉर्ड निवेश
बैंक के घटते ब्याज दर की वजह से और कोरोना काल में अच्छे रिटर्न की वजह से लोग तेजी से इस तरफ आकर्षित हो रहे हैं. SIP के जरिए आने वाले मंथली योगदान दिसंबर में 11,305.34 करोड़ रुपये के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर है. दिसंबर 2021 के अंत तक SIP AUM 5,65,420.04 करोड़ रुपये था.
SIP खातों की संख्या दिसंबर 2021 में बढ़कर 4,90,78,547 हो गई, जो नवंबर 2021 में 4,78,24,469 थी. नवंबर में रिटेल AUM(इक्विटी+हाइब्रिड+सॉल्यूशन आधारित स्कीमें) 18,33,594.2 करोड़ रुपये रहा. मल्टीकैप फंडों 10,516.32 करोड़ का शुद्ध निवेश देखा गया, जो नवंबर से अधिक है. दिसंबर 2021 में बीस अलग-अलग NFO लॉन्च किए गए. वहीं 3 कैटेगरी – इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीमों के जरिए 20,616 करोड़ रुपये जुटाए गए.