All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Funds 2022: निवेश के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये इक्विटी फंड, 5 साल में 4.5 गुना तक बढ़ा चुके हैं पैसा

mutual funds

म्यूचुअल फंड किसी एक शेयर में पैसे लगने की बजाए अलग अलग शेयरों में पैसे लगाते हैं, जिससे बाजर का रिस्क कुछ कम हो जाता है. म्यूचुअल फंड में एक मुश्त पैसे के अलावा SIP का भी विकल्प है.

Mutual Fund Investment:साल 2022 अब शुरू होने वाला है, ऐसे में जरूरी है कि अपने पोर्टफोलियो का फिर से आंकलन किय जाए. अगर आप इक्विटी में पैसे लगकर बेहतर रिटर्न हसिल करने की सोच रहे हैं तो सीधे शेयर में पैसे लगने की बजाए म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं. म्यूचुअल फंड किसी एक शेयर में पैसे लगने की बजाए अलग अलग शेयरों में पैसे लगाते हैं, जिससे बाजर का रिस्क कुछ कम हो जाता है. म्यूचुअल फंड में एक मुश्त पैसे लगाने के अलावा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP का भी विकल्प है. SIP के जरिए आप एक बार में पूरा पैसा लगने की जगह मंथली बेस पर निवेश कर सकते हैं. हमने यहां 5 साल के प्रदर्शन के आधर पर कुछ अलग अलग कटेगिरी की बेस्ट परफॉर्मिंग स्कीम की जानकारी दी है.

BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि मौजूदा समय में शेयर बजार में कुछ अनिश्चितता जरूर है, लेकिन लंबी अवधि के लिए आउटलुक को लेकर कोई दिक्कत नहीं दिख रही है. बाजार के हालिया गिरावट के बाद कुछ कटेगिरी में निवेश के बेहतर मौके बने हैं. निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है कि म्यूचुअल फंड के जरिए बाजार में पैसे लग सकते हैं. इक्विटी कटेगिरी की बात करें तो मौजूदा समय में लार्जकैप, मल्टीकैप और लार्ज एंड मिडकैप बेहतर हो सकते हैं. रिस्क ले सकते हैं तो मिडकैप और स्मलकैप कटेगिरी की बेहतर स्कीम पर नजर रखें.

Tata Digital India Fund 

कटेगिरी: इक्विटी टेक्नोलॉजी
5 साल का रिटर्न: 36% CAGR

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 4.62 लाख    
5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 8.35 लाख
एसेट्स: 4195 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.41% (30 नवंबर, 2021)
मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
मिनिमम SIP: 150 रुपये

Axis Bluechip Fund

कटेगिरी: इक्विटी लार्जकैप
5 साल का रिटर्न: 22% CAGR

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.68 लाख    
5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 4.9 लाख
एसेट्स: 33,519 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.47% (30 नवंबर, 2021)
मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
मिनिमम SIP: 500 रुपये

Mirae Asset Emerging Bluechip Fund

कटेगिरी: इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप
5 साल का रिटर्न: 23.5% CAGR

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.87 लाख    
5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 5.4 लाख
एसेट्स: 21,231 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.61% (30 नवंबर, 2021)
मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
मिनिमम SIP: 1000 रुपये

Baroda Multi Cap Fund

कटेगिरी: इक्विटी मल्टीकैप 
5 साल का रिटर्न: 19% CAGR

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.38 लाख    
5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 5.2 लाख
एसेट्स: 1129 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.53% (31 अक्टूबर, 2021)
मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
मिनिमम SIP: 500 रुपये

Axis Midcap Fund 

कटेगिरी: इक्विटी मिडकैप 
5 साल का रिटर्न: 25% CAGR

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 3 लाख    
5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 5.6 लाख
एसेट्स: 16,101 करोड़ (30 नवंबर, 2021)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.46% (30 नवंबर, 2021)
मिनिमम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
मिनिमम SIP: 500 रुपये

(source: value research)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top