इंस्टाग्राम अपने डिजाइन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस डिजाइन का बदलाव हर यूजर के प्रोफाइल पर देखने को मिलेगा. इंस्टाग्राम अपने लगातार नए फीचर्स और बदलाव के लिए जाना जाता है. अक्सर इंस्टाग्राम ऐप को नयापन देने के लिए प्रोफाइल ग्रिड में कुछ न कुछ नए बदलाव करता है.
इंस्टाग्राम के डिजाइन में बदलाव की ये बड़ी खबर रिवर्स इंजीनियरिंग उत्साही एलेसेंड्रो पलुज़ी ने अपने टि्वटर अकाउंट से दी. उन्होंने नए डिजाइन की झलक पेश करते हुए लिखा कि इंस्टाग्राम अपने डिजाइन में ऐसा बड़ा बदलाव कर सकता है. उन्हें नई “एडिट ग्रिड” फंक्शन मोबाइल ऐप में दिखने को मिला.
अभी क्या है फीचर!
वर्तमान में इंस्टाग्राम का ग्रिड डिस्प्ले क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में है. इसमें नई पोस्ट सबसे पहले टॉप पर दिखाई देती है. अगर अब आपको कोई पुरानी पोस्ट ऊपर देखनी है तो उसे रिपोस्ट, स्टोरी के जरिए या डायरेक्ट शेयर करना पड़ता है.
नए फीचर की खूबियां
पलुज़ी के नए ट्वीट के मुताबिक नए फीचर डिजाइन के आने के बाद आप पुराने फोटो और पोस्ट को ड्रैग और ड्रॉप के जरिए किसी भी ऑर्डर में रख सकेंगे. ये नया बदलाव यूजर्स के लिए काफी अलग अनुभव देना वाला होगा.
वर्तमान में फोटोग्राफर्स या कंटेंट क्रिएटर्स अपने काम को दिखाने के लिए ऊपर टॉप ग्रिड पर रखते हैं. लेकिन नए फीचर आने के बाद फोटो को अरेंज करना अब और भी आसान हो जाएगा. जो ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.