All for Joomla All for Webmasters
वित्त

फायदे की खबर- HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए अब क्या होंगी नई दरें

Interest Rates on FD: बैंकों में लगातार कम होते सेविंग्स आकर्षण को देखते हुए HDFC और कोटक महिंद्र बैंक ने अपनी फिस्क्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है. HDFC बैंक ने रेकरिंग डिपॉजिट भी पेश किया है.

Interest Rates on FD: फिस्क्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. HDFC बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दरों को बढ़ा दिया है.

HDFC Bank ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम के डिपॉजिट पर किया गया है. नई दरें कल मतलब 12 जनवरी से लागू हो चुकी हैं. अब FD पर 2.50 से लेकर 5.60% तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजंस को 0.50% ज्यादा मिलेगा.

HDFC बैंक में FD पर कितना मिलेगा ब्याज?

अवधिब्याज दरसीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
7-14 दिन2.50%3.00%
15-29 दिन2.50%3.00%
30-45 दिन3.00%3.50%
46-60 दिन3.00%3.50%
61-90 दिन3.00%3.50%
91 दिन से 6 महीने3.50%4.00%
6 महीने 1 दिन – 9 महीने4.40%4.90%
9 महीने 1 दिन – 1 साल के कम4.40%4.90%
1 साल4.90%5.40%
1 साल 1 दिन – 2 साल5.00%5.50%
2 साल 1 दिन – 3 साल5.20%5.70%
3 साल 1 दिन – 5 साल5.40%5.90%
5 साल 1 दिन – 10 साल5.60%6.35%

Read more:पर्सनल लोन लेने का है प्लान, जानें कहां देना होगा सबसे कम ब्याज

HDFC बैंक में RD कराने पर कितना मिलेगा ब्याज?

अवधिब्याज दरसीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
6 महीने3.50%4.00%
9 महीने4.40%4.90%
1 साल4.90%5.40%
15 महीने5.00%5.50%
2 साल5.00%5.00%
27 महीने5.20%5.70%
39 महीने5.40%5.90%
4 साल5.40%5.90%
5 साल5.40%5.90%
90 महीने5.60%6.10%
10 साल5.60%6.10%

Read more:Post Office MIS: बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे ये फायदे

कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. नए बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 30 दिनों, 31 दिन से 90 दिनों और 91 दिन से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए क्रमशः 2.5%, 2.75% और 3% सालाना ब्याज दे रहा है.

अवधिब्याज दरसीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
7 – 30 दिन2.50%3.00%
31 – 90 दिन2.75%3.25%
91- 120 दिन3.00%3.50%
121 – 179 दिन3.25%3.75%
180 दिन4.30%4.85%
181 – 364 दिन4.40%4.90%
365 – 389 दिन4.90%5.40%
390 दिन – 12 महीना 25 दिन5.00%5.50%
391 दिन – 23 महीने से कम4.75%5.25%
23 महीने5.00%5.50%
23 महीने 1 दिन – 2 साल से कम5.10%5.60%
2 साल – 3 साल से कम5.15%5.65%
3 साल से ज्यादा – 10 साल5.30%5.80%

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top