Punjab And Sind Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने MCLR यानी कि मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट में कटौती की है. बैंक ने एमसीएलआर में 5-10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. ये नई दरें 16 जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं.
Punjab & Sind Bank: अगर आप होम लोन, पर्सनल लोन या फिर ऑटो लोन लेना चाहते हैं तो पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने MCLR यानी कि मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट में कटौती की है. बैंक ने एमसीएलआर में 5-10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. ये नई दरें 16 जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं. MCLR में कटौती करने के बाद से होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की दरें भी कम हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप सस्ते होम लोन या पर्सनल लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां खरीदारी कर सकते हैं.
बैंक की नई दरें क्या हैं?
पंजाब एंड सिंध बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. होम लोन की बात करें तो सैलरी क्लास के लिए EBLR 6.5 फीसदी तय किया गया है. जबकि ऑटो लोन की दरें 6.8 फीसदी तय की गई है.
क्या होता है MCLR?
जब आप किसी बैंक से कर्ज लेते हैं तो बैंक की ओर से लिए जाने वाले ब्याज की न्यूनतम दर को आधार दर कहा जाता है. आधार दर से कम दगर पर बैंक किसी को लोन नहीं दे सकता. इसी आधार दर की जगह पर बैंक अब MCLR का इस्तेमाल कर रहे हैं.
2016 से लागू है MCLR
बता दें कि अप्रैल 2016 के बाद बैंकों द्वारा MCLR में किसी भी बढ़ोतरी या कटौती का असर नए और मौजूदा लेनदारों पर भी पड़ सकता है. इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से तय किए गए मिनिमम रेट को ही बेस रेट माना जाता था. बैंक इससे कम दर पर अपने ग्राहकों को लोन नहीं दे सकते थे. इसके बाद 1 अप्रैल 2016 से बैंकिंग सिस्टम में MCLR को लागू किया गया और इसे ही लोन के लिए मिनिमम रेट माना जाने लगा.