All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कोरोना इलाज के लिए SBI करेगा मदद, पैसों की जरूरत पड़ने पर दे रहा है Loan- ऐसे करें अप्लाई

SBI kavach personal loan: एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए कवच पर्सनल लोन लेकर आया है. इसकी मदद से कोरोना के संक्रमित ग्राहकों को फाइनेंशियल मदद मिल सकेगी.

SBI kavach personal loan: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में लोगों को कोरोना के इलाज (Corona Treatment) के लिए पैसे की सख्त जरूरत है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो घबराए नहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) आपकी इसमें पूरी मदद करेगा. SBI अपने ग्राहकों को कवच पर्सनल लोन (Kavach Personal Loan) ऑफर कर रही है. इसकी मदद से SBI ग्राहक, जिन्हें कोरोना हुआ है वो फाइनेंशियली मदद पा सकते हैं. हालांकि चल रही स्थिती में हर किसी को स्वास्थय बीमा जरूर लेना चाहिए. अगर आपके पास अभी स्वास्थ्य बीमा नहीं है तो एसबीआई आपकी कोरोना के इलाज में मदद करेगा. 

SBI कवच पर्सनल लोन करेगा मदद

SBI के कवच पर्सनल लोन से कोरोना के मरीज़ों को काफी मदद मिलेगी. पॉजिटिव आए लोग SBI से कवच पर्सनल लोन लेकर इलाज करा सकते हैं. बैंक ने इस बात की जानकारी ट्वीट और अपनी वेबसाइट के जरिए दी है. बैंक ने वेबसाइट पर बताया कि, ‘कवच पर्सनल लोन (SBI Kavach Personal Loan) का टारगेट ग्रुप बैंक के ग्राहक जैसे- वेतनभोगी, गैर-वेतनभोगी और साथ ही पेंशनभोगी हैं. इस लोन का पैसा ग्राहक के वेतन/पेंशन/करंट/सेविंग्स अकाउंट में जमा कराया जाता है, जिसे ग्राहक अपने अनुसार इलाज पर खर्च कर सकता है.

Read more:Bank Holidays: साल 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, इन अवसरों पर नहीं होगा कोई काम-काज, चेक करें लिस्ट

कितनी लगेगा ब्याज, कितनी होगी फीस?

SBI की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, एसबीआई कवच पर्सनल लोन लेने पर ग्राहकों को कोई भी प्रोसेसिंग फीस, Security, Re-payment पेनल्टी और फोरक्लोज़र फीस नहीं देनी पड़ेगी. लेकिन SBI इसपर 8.5 फीसदी तक का इंट्रस्ट रेट लागू करेगा. इस लोन को चुकाने से लिए आपको 60 महीने (3 महीने की मोहलत सहित) तक का समय मिलता है. इसके तहत SBI कम से कम 25,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है. लेकिन ये कुछ ही लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. 

Read more:एसबीआई ATM से कैश निकालने के बदल गए हैं नियम, जान लीजिए प्रोसेस वरना अटक जाएंगे पैसे

कैसे लें सकते हैं Kavach Personal Loan?

Kavach Personal Loan पाने के लिए अगर आप एलीजिबल हैं, तो आप KPL को SBI इंटरनेट बैंकिंग, SBI Yono ऐप और अपनी नजदीका SBI ब्रांच से ले सकते हैं. हालांकि, बैंक की तरफ से वेबसाइट पर इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. यानी की इसमें लगने वाले डॉक्यूमेंट्स की डिटेल शेयर नहीं की गई है. लेकिन बैंक ने बताया की एसबीआई कवच पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास आपकी COVID पॉजिटिव रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए. लेकिन ध्यान रहें कि ये रिपोर्ट 30 दिन से अधिक पुरानी ना हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top