All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO e-statement: कैसे डाउनलोड करें EPF Passbook? ऐसे चेक कर सकते हैं अपनी पूरी स्टेटमेंट

EPFO

EPFO e-Statement: EPF पासबुक कई कामों के लिए जरूरी है. इससे न सिर्फ अकाउंट बैलेंस का पता चलता है. बल्कि यह भी अंदाजा होता है कि सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है.

EPFO e-Statement: क्या आपको पता है कि अब तक आपके कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में कितना पैसा जमा हो चुका है? आपको अपने जमा फंड पर कितना ब्याज मिला है? क्या आप नियमित तौर पर अपना प्रोविडेंट फंड (Provident fund) बैलेंस चेक करते हैं? अगर नहीं तो आपको अपने EPF खाते पर नजर रखना जरूरी है. EPF पासबुक (EPF e-Statement) से यह जानने में मदद मिलती है कि सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. यह क्लेम आप अपने हिस्से के योगदान पर कर सकते हैं.

Read more:EPFO Advance Withdrawal: अब इमरजेंसी के लिए EPF से निकाल सकते हैं दोगुने पैसे, यहां समझिए पूरा प्रोसेस

पता चला है अकाउंट बैलेंस

EPF पासबुक (EPFO e-Statement) से पता चलता है कि आपके और आपकी कंपनी की तरफ से किए गए योगदान से खाते में कुल कितनी रकम जमा हो गई है. यह पिछले संस्थान से नए संस्थान में EPF खाते को ट्रांसफर करने में मदद करता है. EPF पासबुक में PF खाता नंबर, प्रोविडेंट फंड, पेंशन स्कीम का विवरण, संस्थान का नाम और आईडी, EPFO ऑफिस का ब्योरा दिया होता है.

EPF पासबुक को हासिल करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर रजिस्टर करना जरूरी है.

Activate UAN

1. https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
2. एक्टिवेट UAN (यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर) पर क्लिक करें.
3. आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. यूएएन, आधार, पैन और अन्य विवरण दर्ज करें. याद रखें कि कुछ जानकारी दर्ज करनी जरूरी हैं. इन्हें लाल रंग के एस्ट्रिक से मार्क किया जाता है.
4. ‘गेट ऑथराइजेशन पिन’ पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. इसमें आपसे दर्ज किए गए विवरण को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा. आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए ओटीपी की भेजा जाएगा.
5. OTP दर्ज करें और ‘वैलिडेट OTP एंड एक्टिवेट UAN’ पर क्लिक करें. UAN के एक्टिवेट होने पर आपको पासवर्ड के साथ SMS मिलेगा. अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस पासवर्ड का इस्तेमाल करें. लॉग-इन करने के बाद आप अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.

EPF Statement को डाउनलोड करने से पहले याद रखें कि आप अपनी पासबुक केवल रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद ही देख पाएंगे.

Read more:New Wage Code: नौकरी करने वाले ध्यान दें, अप्रैल के बाद टैक्स सेविंग्स, ग्रेच्युटी, पेंशन समते मिलेंगे 5 बड़े फायदे

EPF Passbook download

EPF स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए फोलो करें स्टेप्स…

Step 1 : वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं
Step 2 : UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें. ‘लॉग-इन’ पर क्लिक करें.
Step 3 : लॉग-इन करने के बाद अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करें.
पासबुक PDF फॉर्मेट में होती है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
ध्यान रखें, एक्जेम्प्टेड संस्थानों (Exempted PF Trust) की पासबुक को नहीं देखा जा सकता है. इस तरह के संस्थान PF ट्रस्ट को खुद मैनेज करते हैं.

अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए EPFO मेंबर ई-सेवा वेबसाइट ( https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top