All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Air India ने अमेरिका जाने वाली कई उड़ानें की रद्द, 5G बना फ्लाइट्स के लिए ‘खतरा’

air-india

अमेरिका में 5G की शुरुआत को लेकर बनी स्थिति के कारण एयर इंडिया (Air India) ने अमेरिका जाने वाली अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। बता दें कि मेरिका में आज से एयरपोर्ट्स पर 5G वायरलेस कम्युनिकेशन की शुरुआत हो रही है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एयर इंडिया (Air India) ने अमेरिका जाने वाली अपनी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उसने यह फैसला अमेरिका में 5G की शुरुआत को लेकर बनी स्थिति के कारण लिया है। दरअसल, अमेरिका में आज से एयरपोर्ट्स पर 5G वायरलेस कम्युनिकेशन की शुरुआत हो रही है, जो फ्लाइट्स के लिए सुरक्षा चिंताओं का कारण बन गया है।

FAA ने दी चेतावनी

Read more:Bank Holidays: अगले दो हफ्ते पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

दरअसल, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने चेतावनी दी है कि संभावित 5 जी इंटरफेरेंस हाई रीडिंग को प्रभावित कर सकता है, जो कुछ जेट के लिए खराब मौसम के दौरान लैंडिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसे में एयर इंडिया ने भारत से अमेरिका के विभिन्न एयरपोर्ट पर जाने वाली उड़ानों को भी निरस्त कर दिया गया है।

कौन-कौनसी प्लाइट्स रद्द कीं?

एयर इंडिया ने दिल्ली-जेएफके-दिल्ली (AI101/102), मुंबई-ईडब्ल्यूआर-मुंबई (AI191/144), दिल्ली-एसएफओ-दिल्ली (AI173/174) और दिल्ली-ओआरडी-दिल्ली (AI127/126) उड़ानों की रद्द किया है। इसके साथ ही, एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि और अपडेट के लिए भी तैयार रहें।https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=jagrannews&dnt=false&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2hvcml6b25fdHdlZXRfZW1iZWRfOTU1NSI6eyJidWNrZXQiOiJodGUiLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3NwYWNlX2NhcmQiOnsiYnVja2V0Ijoib2ZmIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH19&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1483509249376329731&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fbusiness%2Fbiz-air-india-cancels-many-flights-to-america-5g-threat-to-flights-22394766.html&sessionId=e8353779084b5db0e3c486133d92da1910bab2d4&siteScreenName=jagrannews&theme=light&widgetsVersion=86e9194f%3A1641882287124&width=550px

#FlyAI: Due to deployment of the 5G communications in USA,we will not be able to operate the following flights of 19th Jan’22:

AI101/102 DEL/JFK/DEL

AI173/174 DEL/SFO/DEL

AI127/126 DEL/ORD/DEL

AI191/144 BOM/EWR/BOM

Please standby for further updates.https://t.co/Cue4oHChwx— Air India (@airindiain) January 18, 2022

अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर 5G

बता दें कि अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर आज यानी बुधवार से 5जी इंटरनेट सर्विस रोलआउट हो रही है, जिसकी वजह से सिर्फ एयर इंडिया ने ही नहीं बल्कि कई अन्य एयरलाइन्स ने भी फ्लाइट रद्द करने का ऐलान किया है। ऐसा करने वालों में एमिरेट्स और जापान की एयरलाइन्स भी शामिल हैं।

5G के C-बैंड के रोलआउट से खतरा

रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते 5G के C-बैंड के रोलआउट होने से विमान के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सिग्नल रिसीव करने में बाधा आ सकती है। यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका की सरकार का ये प्लान विमान सेवा को गंभीर तौर पर प्रभावित कर सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top