JanDhan Account: अगर आप भी अपना जनधन अकाउंट (Jan Dhan account) खुलवाना चाहतें हैं तो ध्यान रहें इसे जीरो बैलेंस पर खुलावाया जा सकता है. कई प्राइवेट बैंक ऐसे हैं, जहां आप अपना जनधन अकाउंट खुलवा सकते हैं.
JanDhan Account: देशभर में कोरोना का संक्रमण (Coronavirus) काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार गरीब लोगों की आर्थिक तौर पर मदद (Financial Help) करने की हर संभव कोशिश कर रही है. अगर आप भी अपना जनधन अकाउंट (Jan Dhan account) खुलवाना चाहतें हैं तो ध्यान रहें इसे जीरो बैलेंस पर खुलावाया जा सकता है. कई प्राइवेट बैंक ऐसे हैं, जहां आप अपना जनधन अकाउंट खुलवा सकते हैं. अब तक देश में 38.57 करोड़ लोग इस स्कीम का फायदा उठाकर अपना जन धन अकाउंट खुलवा चुके हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो बैंक.
इन बैंकों में खुलवा सकते हैं अकाउंट
ग्राहकों के मन में सबसे पहला सवाल ये आता है कि क्या जनधन अकाउंट प्राइवेट बैंक में खुलवाया जा सकता है या नहीं? जी हां आप जन धन अकाउंट को प्राइवेट बैंकों में भी खुलवा सकते हैं. इन बैंकों के नाम हैं…HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Yes Bank, Federal Bank, आईएनजी वैश्य, कोटक महिंद्रा, कर्नाटक बैंक, इंडसइंड बैंक और धनलक्ष्मी बैंक. ये सभी बैंक जन धन अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के पास जरूरी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट नहीं है, तो वो छोटा अकाउंट खुलवा सकता है.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सेल्फ अटेस्टेड फोटो और बैंक अधिकारी के समक्ष फॉर्म पर साइन या फिर अंगूठे के निशान लगाने की ही जरूरत पड़ेगी. इसके लिए केवल आपको आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) की ही जरूरत पड़ेगी, अन्य किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
क्या होनी चाहिए उम्र
अकाउंट खुलवाने वाले ग्राहकों की कम से कम 10 साल होनी चाहिए. अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक में जाकर एक फॉर्म फिल करना होगा और जरूर डॉक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे. बता दें कि आमतौर पर ये खाते 12 महीने तक चालू रहते हैं.
Read more:कोरोना इलाज के लिए SBI करेगा मदद, पैसों की जरूरत पड़ने पर दे रहा है Loan- ऐसे करें अप्लाई
जनधन अकाउंट के फायदे
- डिपॉजिट पर ब्याज मिलता है. इसके अलावा खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है.
- जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं. मगर ये सुविधा जन धन खाते के कुछ महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है.
- 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है.
- 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है.
- जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है या खरीददारी कर सकता है.
- जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है.
- जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा.
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा है.
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है.