Instagram Subscription: इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसमें अपने पेड फॉलोअर्स को वे एक्सक्लूसिव कंटेंट देंगे.
Instagram Subscription: फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें कंटेंट क्रिएटर्स (Instagram Content Creators) को सब्सक्रिप्शन शुरू करने की सुविधा मिलेगी. इस सब्सक्रिप्शन मॉडल में क्रिएटर्स अपने पेड फॉलोअर्स को अपना एक्सक्लूसिव कंटेंट देते हैं.
इन क्रिएटर्स को मिली है सुविधा
इंस्टाग्राम अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके तहत केवल 10 अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर्स इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें बास्केटबॉल खिलाड़ी सेडोना प्रिंस, मॉडल केल्सी कुक, अभिनेता-प्रभावकार एलन चिकिन चाउ, ओलंपिक जिमनास्ट जॉर्डन चिली और डिजिटल निर्माता लोनी IIV शामिल हैं.
Read more:Instagram update: बदल जाएगा आपका इंस्टाग्राम, नए डिजाइन से अब और भी खूबसूरत दिखेंगे आपके पोस्ट!
क्रिएटर्स के काम का फीचर
Instagram चीफ एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “क्रिएटर्स के लिए है सब्सक्रिप्शन.”
उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स अपने जीवनयापन के लिए यह करते हैं और यह महत्वपूर्ण है.
Read more:Instagram Tips And Tricks: पोस्ट को चुटकियों में किया जा सकता है Hide, नहीं करना पड़ेगा Delete
कितनी होगी सब्सक्रिप्शन प्राइस
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में फॉलोअर्स (Instagram Followers) को क्रिएटर्स के एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा. सब्सक्रिप्शन (Instagram Subscription) फीस हर महीने 0.99 डॉलर से लेकर 99.99 डॉलर तक होगा.
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
इसमें अगर यूजर ने किसी क्रिएटर को सब्सक्राइब किया है, तो उनके पास सब्सक्राइबर ओनली स्टोरी, लाइव स्ट्रीम और अन्य कंटेंट का लाभ मिलेगा.
स्टोरी में आ रहा है ये अपडेट
इसके साथ ही इंस्टाग्राम अपने स्टोरी (Instagram Story) के वर्टिकल स्कॉलिंग फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है.
सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवरा ने बताया कि तुर्की में स्थित कुछ यूजर्स को इंस्टाग्राम में एक अपडेट मिला है, जो स्टोरीज में वर्टिकल स्क्रॉलिंग की सुविधा देती है.
अभी तक Instagram में स्टोरी को स्क्रीने के बाएं से दाएं ओर टैप करके देखा जा सकता है. इसके बाद इंस्टाग्राम यूजर्स को स्टोरी देखने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करना होगा.