All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Senior Citizens के लिए बेस्ट हैं ये 5 FD रेट्स, ये बैंक दे रहे हैं सालाना 6% तक का ब्याज- जानिए सबकुछ

senior_citizen

Bank Fixed Deposit Rates 2022: अगर आप बैंक में FD में पैसा जमा करना चाहते हैं, तो आप इन टॉब 5 बैंक्स में निवेश कर सकते हैं. इसमें सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) को सालाना बेहतर रिटर्न मिलता है.

Bank Fixed Deposit Rates 2022: देश में अधिकतर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर विश्वास करते हैं. इसे बेहतर निवेश मानते हैं. साथ ही रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट है, जिससे फ्यूचर में पैसे को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है. इसके अलावा बैंक एफडी आपको जरूरी खर्च के लिए पैसे के साथ एकमुश्त राशि का भी इंतजाम कर सकती है. बता दें FD में पैसा अधिकतर सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) लगाते हैं. अगर आप भी FD में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 

एफडी लेने से पहले जानें ये जरूरी बातें

FD बनवाने के लिए सबसे पहले आपको जान लेना चाहिए कि बैंक आपको उस पर कितना ब्याज दे रहा है. क्योंकि बैंक जिस रेट पर आपको इंट्रस्ट देगा, उसी हिसाब से आपको पैसा बढ़ेगा. दरअसल समय रहते हैं बैंक अपने FD के Interest Rates में बदलाव करता रहता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि RBI जमा योजनाओं के रेट तय करता है. अपनी आर्थिक समीक्षा में रेट का ऐलान करता है. RBI के रेट के आधार पर बैंक अपनी FD के रेट को घटा या बढ़ा सकते हैं. 5 ऐसे बैंक हैं जो ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 6% तक का ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं सीनियर सिटीजन के लिए क्या होगा रेट.

Read more:सिर्फ 5000 रुपये करिए इन्वेस्ट, 20 साल बाद हर महीने मिलेंगे 35000 रुपये पेंशन

ये बैंक दे रहे हैं अधिक ब्याज

1. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) 6% तक का सामान्य जमाकर्ताओं को इंट्रस्ट रेट दे रहा है. इसमें 10 हजार रुपये इन्वेस्ट करने के बाद आपको सालाना 10613 रुपये का रिटर्न मिलता है.

2. आरबीएल बैंक (RBL Bank) भी 6% तक का इंट्रस्ट रेट दे रहा. यानि सालाना 10,000 रुपये इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा 10613 रुपये हो जाएगा.

3. डीसीबी बैंक (DCB Bank) अपने ग्राहकों को 5.55% तक का ब्याज दे रहा है. यानि सालाना 10,000 रुपये जमा पर 10566 रुपये का रिटर्न मिलेगा. 

4. बंधन बैंक (Bandhan Bank) अपने ग्राहकों को एफडी पर 5.25% तक का ब्याज दे रहा है. यानि सालाना 10,000 रुपये जमा पर 10535 रुपये रिटर्न मिलेगा. 

5. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank) 5.25% तक का ब्याज दे रहा है. 10 हजार पर 10535 रुपये रिटर्न मिल रहा है.

Read more:LIC Saral pension Yojana: हर महीने मिलेगी 12,000 रुपए पेंशन जानिए कवरेज, एलिजबिलिटी और फायदे

सीनियर सिटीजन के लिए क्या हैं रेट

सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) को 1 साल की FD कराने पर इंडसइंड बैंक 6.5% इंट्रस्ट दे रहा है, यानि की सालाना 10 हजार निवेश करने पर आपको 10666 रुपये का रिटर्न मिलेगा. आरबीएल बैंक (RBL Bank) 1 साल की एफडी पर 6.5 परसेंट ब्याज दे रहा है. डीसीबी बैंक, सीनियर सिटीजन को 1 साल की FD पर 6.05% ब्याज दे रहा है, यानि 10,000 रुपये के जमा पर 10618 रुपये रिटर्न मिलेगा. Bandhan Bank 6% का इंट्रस्ट दे रहा है, यानि 10,000 रुपये की FD पर आपको 1 साल में 10613 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे. आखिरी में बात करते हैं Axis Bank की जो सीनियर सिटीजन को 1 साल की एफडी पर 5.75% ब्याज दे रहा है. 10,000 रुपये के निवेश पर ये बैंक 10587 रुपये रिटर्न दे रहा है.

बता दें हाल ही में SBI, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपनी एफडी दरें बढ़ाई हैं. लेकिन अभी उनका साल भी कर की FD पर नाम दर्ज नहीं है. 1 साल के समय के लिए FD पर छोटे बैंक ही अभी  ज्यादा मुनाफा दे रहे हैं. SBI ने अपनी नई दरें 15 जनवरी 2022 से लागू की हैं और सामान्य रेट 5.1 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 5.6 परसेंट ब्याज दे रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top