Covid vaccination Registrations latest updates: पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना (Corona) से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई है.
Covid vaccination Registrations latest updates: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इससे संक्रमण (Infection) हल्का होगा और लोग जल्द से जल्द रिकवरी कर लेंगे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना (Corona) से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई है.
कोरोना को मात देने में सबसे अहम हथियार वैक्सीन ही रहा है. यही वजह है कि लोग अभी भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. वैक्सीन के लिए एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों की रजिस्ट्रेशन को बढ़ाकर अब छह कर दी गई है. पहले एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता था. लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाकर छह कर दी गई है. इससे लोगों उन लोगों को फायदा होगा, जिनके घर में मोबाइल एक या दो ही हैं लेकिन परिवार वालों की संख्या अधिक है.
वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
वैक्सीनेटेड लोगों (Vaccinated People) के मुकाबले टीका न लगवाने वालों या वैक्सीन का एक डोज लेने वालों को कोरोना होने का अधिक खतरा रहता है. ऐसे में वैक्सीन कराना बेहद जरूरी है. वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होता है. वेबसाइट खुलने के बाद राइट साइट में टॉप पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालकर अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा.
Read more:बच्चों और वयस्कों में अलग-अलग हैं ओमिक्रॉन के लक्षण, दिखते ही तुरंत हो जाएं सावधान
ऐसे बुक कर सकते हैं खाली स्लॉट
कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद शेड्यूल पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की ओर शेड्यूल नाउ पर क्लिक करें. इसके बाद पिन कोड या जिले नाम से करीबी वैक्सीन सेंटर्स खोज सकते हैं. इस सूची में नजर आ रहे खाली स्लॉट पर क्लिक करें. इसके बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा. इसके अलावा पेटीएम से भी वैक्सीन स्लॉट बुक आसानी से किया जा सकता है. पेटीएम से आप करीबी वैक्सीन की availablity को चेक कर सकते हैं और स्लॉट खाली होने पर बुकिंग करा सकते हैं.