All for Joomla All for Webmasters
समाचार

35 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को बंद करने का आदेश, देश विरोधी कंटेंट पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

YouTube

Anti India Content: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश में एंटी-इंडिया कंटेंट और फर्जी खबर फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है.

Anti India Content: देश में फर्जी खबरें चलाने और देश विरोधी कंटेंट फैलाने वालों पर केंद्र सरकार सख्त हो गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने ऐसे ही 35 YouTube चैनलों और दो वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है जो भारत विरोधी प्रोपेगेंडा (anti-India propaganda) चला रहे थे और “एक समन्वित तरीके से” फर्जी खबरें फैला रहे थे.

पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे चैनल

मिनिस्ट्री ने देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा में शामिल दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के भी आदेश दिए हैं. ये सभी YouTube चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट “भारत विरोधी फर्जी खबरें और संवेदनशील विषयों पर अन्य सामग्री” फैलाने के लिए पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे.

Read more:Corona वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी कितने दिन में खो देती है असर? भारत में हुई रिसर्च में बड़ा खुलासा

देश विरोधी थे चैनल

सूचना और प्रसारण (आई एंड बी) सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया, “हमने आपातकालीन प्रावधानों (emergency provisions) के तहत इन चैनलों को ब्लॉक करने के लिए आईटी एक्ट के सेक्शन 69 A के प्रोविजन का इस्तेमाल किया है. इन चैनलों पर पूरी तरह से दूषित कंटेंट परोसा जा रहा था जो कि भारत की संप्रभुता के खिलाफ थी और देश के खिलाफ गलत जानकारी दे रहे थे. “

पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले इन सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए संबंधित बिचौलियों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और दूरसंचार विभाग को सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 16 ​​के तहत पांच अलग-अलग आदेश जारी किए गए.

Read more:इंडिया गेट पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति की लौ

खुफिया एजेंसियों की बनी है नजर

चंद्रा ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​इन सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइटों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने मिनिस्ट्री को तुरंत कार्रवाई करने के लिए इन्हें भेजा.

I&B सचिव ने कहा कि 35 YouTube खाते, जो पाकिस्तान से संचालित किए जा रहे थे, के कुलसब्सक्राइबर बेस 1 करोड़ 20 लाख से अधिक थे और उनके वीडियो को 130 करोड़ से अधिक बार देखा गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top