All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NEET UG Counselling 2021: एमसीसी एआईक्यू राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट 29 जनवरी को करेगी घोषित, जानें डिटेल

neet

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NEET-UG Counselling 2021: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीट में  दाखिले के लिए एआईक्यू राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट 29 जनवरी को घोषित की जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट (UG) सीट के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर करेगा। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटे के तहत MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया था, वे अपना परिणाम जारी होने के बाद पोर्टल पर देख देख पाएंगे। वहीं राउंड में चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए 30 जनवरी से 4 फरवरी तक रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद अगले चरण की प्रक्रिया शुरू होगी। 

वहीं हाल ही में एक अधिसूचना में, एमसीसी ने कहा कि उसे शिकायतें मिली हैं कि कई छात्रों को उनके फोन नंबरों पर भेजे गए ओटीपी नहीं मिले हैं। ऐसे में, उम्मीदवारों को OTP और सहित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए SANDES ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है। इसके अलावा, एमसीसी ने केवल महिला कॉलेजों की एक सूची भी जारी की है। इसके साथ ही एमसीसी ने कहा है कि अगर, पुरुष छात्र इन कॉलेजों को चुनते हैं, तो उन विकल्पों को हटा दिया जाएगा। 

9 फरवरी से शुरू होगी दूसरे चरण की काउंसिलिंग 

नीट यूजी काउंसिलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं च्वाइस फिलिंग भरने की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी, 2022 रात 11:55 बजे तक चलेगी। इसके अलावा,सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 17 से 18 फरवरी, 2022 तक और रिजल्ट 19 फरवरी, 2022 को जारी किया जाएगा। वहीं दूसरे राउंड में चयनित उम्मीदवारों को 20 से 26 फरवरी, 2022 की रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद तीसरे और फिर चौथे यानी कि अंतिम राउंड की कांउसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top