All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI की Playing 11 तय! रोहित करेंगे इन प्लेयर्स को कुर्बान?

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल नहीं खेलेंगे. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कई प्लेयर्स का पत्ता कट सकता है. 

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार को भुला कर आगे बढ़ना चाहेगी. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखकर टीम को तैयार किया है. वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल नहीं खेलेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन. 

ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग 

सेलेक्टर्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि केएल राहुल दूसरे वनडे मैच से उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और शिखर धवन निभाते हुए नजर आएंगे. काफी दिनों के बाद फैंस को ये जोड़ी मैदान पर दिख सकती है. इन दोनों ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. इनकी बल्लेबाजी देखकर विपक्षी गेंदबाज दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है. फैंस उनके बल्ले से बड़ी पारी देखना चाहते हैं. 

ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय मिडिल ऑर्डर बुरी तरीके से फ्लॉप रहा था. ऐसे में रोहित मध्यक्रम में धाकड़ बल्लेबाजों को उतारना चाहेंगे. चौथे नंबर के लिए दो दावेदार मैदान में हैं. सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर में से एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. वहीं, पांचवे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह फिक्स है, पिछले कुछ समय से पंत ने भारतीय टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. छठे नंबर पर दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है. उन्हें काफी दिनों के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है. 

रोहित को इन गेंदबाजों पर भरोसा 

भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती हैं. ऐसे में रोहित शर्मा जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. इन दोनों ही गेंदबाजों की गेंदों को खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है. तेज गेंदबाजी का जिम्मा दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा संभालते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर की जिम्मेदारी दी जा सकती है. शार्दुल ठाकुर अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता!

मोहम्मद सिराज और आवेश खान को खेलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खेलने का मौका नहीं मिला था. रवि विश्वोई को पहली बार टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह मिली है. ऐसे में उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. 

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.

पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,  प्रसिद्ध कृष्णा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top