All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

50 फीसदी क्षमता के साथ आज से खुलेंगे रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल, जानें दिल्‍ली में क्‍या खुला, क्‍या रहेगा बंद?

राजधानी दिल्ली में कोरोना पाबंदियों से राहत देते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि पहले की तरह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। बाजारों से ऑड-ईवन को हटाया जाएगा।

इसके अलावा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्टोरेंट, बार और सिनेमा हॉल खोले जाएंगे। शादी में अब 200 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं स्कूल खोलने को लेकर फैसला डीडीएमए की अगली बैठक में लिया जाएगा। दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है।

जानें दिल्‍ली में क्‍या खुला, क्‍या बंद रहेगा

1. सभी सरकारी कार्यालय ग्रेड 1 और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों के साथ 100% क्षमता के साथ काम करेंगे। उससे नीचे का 50% स्‍टाफ आएगा, जबकि शेष 50% घर से काम करेंगे। इसके अलावा आवश्यक विभाग पूरी ताकत से काम करेंगे।

2. बाजारों, परिसरों और मॉल में गैर-जरूरी वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित दुकानें ऑड-ईवन के बिना सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच खुलेंगे।

3. सिनेमा हॉल/थिएटर/मल्टीप्लेक्स में क्षमता के 50% की क्षमता के साथ खोले जाएंगे। बशर्ते कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन किया जाए।

4. रेस्तरां को भी फिर से 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे खोलने की इजाजत दे दी गई है। पहले बार को बंद कर दिया गया था और रेस्टोरेंट को सिर्फ होम डिलिवरी के लिए खोलने की इजाजत थी।

5. जबकि बार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी।

6.  शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या बढ़ा दी गई है। शादियों में अब 200 मेहमान या हॉल की 50 फीसदी क्षमता के मुताबिक लोग आ सकते हैं। अभी तक शादियों में सिर्फ 15 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत थी।

7. अंतिम संस्कार से संबंधित समारोहों में अधिकतम 100 व्यक्तियों की अनुमति है।

8. पिछले तीन हफ्ते से जारी वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है। लेकिन, अभी भी नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

इसके अलावा स्कूल खोलने को लेकर फैसला डीडीएमए की अगली बैठक में लिया जाएगा। स्कूल, शैक्षणिक संस्थान, जिम बंद रहेंगे। वहीं, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बच्चों के अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और स्कूलों को फिर से खोलने की उनकी मांग पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि उनकी राय है कि स्कूलों को फिर से शुरू किया जाना चाहिए क्योंकि इससे अब बच्चों को नुकसान हो रहा है।

बता दें की राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4291 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 9 हजार 397 मरीज ठीक हुए। हालांकि इस समयावधि में 34 मरीजों की मौत भी हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 33 हजार 715 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 9.56 फीसदी है। दिल्ली सरकार के बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल 26 हजार 812 मरीज होम आइसोलेट हैं जबकि 2028 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top