All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Rakesh Jhunjhunwala का इस बैंक स्‍टॉक पर भरोसा बरकरार, Q3 में नहीं बेचे एक भी शेयर; आपने किया है निवेश?

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में अपनी पसंद के बैंक शेयर करूर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank) में अपनी हिस्‍सेदारी सितंबर तिमाही के बराबर बनाए रखी है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की दिसंबर तिमाही की होल्डिंग की डीटेल सामने आ गई है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने अपनी पसंद के बैंक शेयर करूर वैश्‍य बैंक (Karur Vysya Bank) में अपनी हिस्‍सेदारी सितंबर तिमाही के बराबर बनाए रखी है. करूर वैश्‍य बैंक में झुनझुनवाला की 4.5 फीसदी हिस्‍सेदारी है. बैंक शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में करीब 12 फीसदी की तेजी आई है. राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं. 

Read more:4 फरवरी को Vedant फैशंस के IPO की लॉन्चिंग, फायदे की उम्मीद या लगेगा झटका?

Karur Vysya Bank में झुनझुनवाला का निवेश 

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्‍ध Karur Vysya Bank के दिसंबर 2021 (Q3FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की इस कंपनी में 4.5 फीसदी (3,59,83,516 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी बनाए रखी है. करूर वैश्‍य बैंक में यह निवेश राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल कैपेसिटी में किया है. 28 जनवरी 2022 के शेयर प्राइस पर करूर वैश्‍य बैंक में झुनझुनवाला की होल्डिंग की वैल्‍यू 175.8 करोड़ रुपये आंकी गई. 

Read more:LIC 31 मार्च तक शेयर मार्केट में होगी लिस्टेड, IPO को दिया जा रहा आखिरी रूप

इन बैंक शेयरों पर भी बना हुआ है भरोसा

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक और केनरा बैंक भी हैं. दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में 3.7 फीसदी (75,721,060 इक्विटी शेयर) और केनरा बैंक में 1.6 फीसदी (29,097,400 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं. होल्डिंग की कुल वैल्‍यू 34,337 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. बिल बुल के पोर्टफोलियो में फार्मा, टेक, फाइनेंस और रिटेल सेक्‍टर की कंपनियां हैं. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top