All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC पॉलिसीहोल्डर्स के लिए जरूरी खबर! एलआईसी का IPO चाहिए तो तुरंत करें ये दो काम

lic

LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बहुत जल्द आने वाला है। खबर है कि अगले सप्ताह एलआईसी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल कर सकती है। सेबी की मंजूरी के बाद कंपनी का आईपीओ मार्च में आने की उम्मीद है। ऐसे में देश के सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के पॉलिसीहोल्डर्स के पास एलआईसी आईपीओ से कमाई का जबरदस्त मौका है, हालांकि इसके लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए- एक तो आपके एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और दूसरा डीमैट अकाउंट। 

पॉलिसीधारकों के लिए आईपीओ रिजर्व
एलआईसी आईपीओ में, इश्यू साइज का 10 प्रतिशत तक पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित होगा। यानी अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी है तो आप के लिए इसके IPO में रिजर्व कोटा होगा। इसके IPO में पॉलिसी धारकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व होगा। लेकिन आप इस मेगा आईपीओ में तभी भाग ले सकते हैं जब आपके पास अपडेटेड पैन और डीमैट खाता होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलआईसी के आईपीओ का क्रेज इस हद तक है कि कुछ लोग तो आईपीओ पाने के लिए एलआईसी की पॉलिसी खरीद रहे हैं।

Read more:Budget 2022: बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए 200 टीवी चैनल शुरू करेगी सरकार, स्किल बढ़ाने के लिए बजट में वित्त मंत्री ने की अहम घोषणाएं

इस तरह एलआईसी के डेटाबेस में अपने पैन नंबर को अपडेट करें-
हाल ही में बीमा कंपनी ने अपने पॉलिसीधारकों को एक अहम मैसेज देते हुए कहा था कि वे आईपीओ में भागीदारी के लिए पैन को पॉलिसी से लिंक कर लें और डीमैट अकाउंट खुलवा लें। ऐसे में अगर आपने अब तक अपने पैन को अब तक अपडेट नहीं किया है तो आइए जानते हैं कैसे करें लिंक–

1) एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं।
2) ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें।
3) ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज पर क्लिक करें।4) इसी पेज पर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
5) अपना ईमेल पता, पैन, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर की जानकारी भरें।
6) बॉक्स में कैप्चा कोड डालें।
7) अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें।
8) एक बार जब आप ओटीपी मिल जाए तो उसे भरें और सबमिट कर दें।
8) फॉर्म जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन के सफल होने का मैसेज आएगा।

Read more:EPFO Subscriber: कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार को मिलता है EDLI का लाभ, जानिए इसके बारे में

इस तरह पैन स्टेटस चेक करें
1) https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाएं।
2) पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और पैन नंबर भरें, साथ ही कैप्चा दर्ज करें।
फिर सबमिट बटन दबाएं
3) प्रोसेस पूरा होने के बाद स्क्रीन पर आपके सामने स्टेट्स दिख जाएगा कि आपका पैन एलआई के पास अपडेट है या नहीं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top