All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Budget 2022: बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए 200 टीवी चैनल शुरू करेगी सरकार, स्किल बढ़ाने के लिए बजट में वित्त मंत्री ने की अहम घोषणाएं

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अगले वित्त वर्ष 20222-23 का बजट पेश किया. बजट में शिक्षा और कौशल को बढ़ावा देने के लिए अहम एलान हुए.

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज अगले वित्त वर्ष 20222-23 का बजट पेश किया. इसमें शिक्षा और कौशल को लेकर कई अहम ऐलान हुए. पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते पढ़ाई-लिखाई बुरी तरह प्रभावित हुए है. इसे देखते हुए वित्त मंत्री ने डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए अहम ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने 200 टीवी चैनल शुरू करने का ऐलान किया है. इसके अलावा घर बैठे अपनी स्किल मजबूत करने के लिए भी बजट में अहम घोषणाएं हुई हैं ताकि रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके.

बजट में शिक्षा और कौशल को बढ़ावा देने के लिए अहम एलान

  • कोरोना के चलते पिछले दो साल से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. सबसे अधिक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गांवों के बच्चे और एससी-एसटी व अन्य कमजोर समुदाय के बच्चे प्रभावित हुए. ऐसे बच्चों की मदद के उद्देश्य से वित्त मंत्री ने पीएम ई विद्या (PM eVIDYA) के ‘वन क्लास-वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 टीवी चैनलों से बढ़ाकर 200 टीवी चैनलों तक पहुंचाने का एलान किया है. इससे सभी राज्य 1-12 तक की पढ़ाई कर रहे बच्चों को क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री एजुकेशन प्रदान कर सकेंगे.
  • वोकेशनल कोर्सेज में क्रिएटिविटी और थिंकिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए अगले वित्त वर्ष में विज्ञान और गणित के 750 वर्चुअल लैब्स और समकालीन शिक्षण परिवेश के लिए 75 स्किलिंग ई-लैब्स की स्थापना की जाएगी.
  • इंटरनेट, मोबाइल फोन्स, टीवी और रेडियो पर डिजिटल टीचरों के माध्यम से क्षेत्रीय भाषाओं में बेहतर क्वालिटी का ई-कंटेंट तैयार किया जाएगा.
  • एक डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा. इसे कई भारतीय भाषाओं और आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशंस टेक्नोलॉजी) फार्मेट में उपलब्ध कराया जाएगा. इस यूनिवर्सिटी को नेटवर्क आधारित हब-स्पोक मॉडल पर बनाया जाएगा. इस मॉडल में एक केंद्रीय हब होता है जिससे कई रास्तों (नेटवर्क) को जोड़ा जाता है. डिजिटल यूनिवर्सिटी में हब पर आईसीटी विशेषज्ञ होंगे. देश के बेहतरीन सरकारी विश्वविद्यालय और संस्थान हब-स्पोक के नेटवर्क के रूप में में सहयोग करेंगे.
  • ‘नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ)’ उद्योगों की मांग के मुताबिक स्किल्स विकसित करने के हिसाब से को तैयार किया जाएगा.
  • ऑनलाइन ट्रेनिंग के जरिए अपनी स्किल्स मजबूत करने के लिए एक डिजिटल इकोसिस्टम DESH-Stack e-portal तैयार किया जाएगा. डिजिटल इकोसिस्टम फॉर स्किलिंग एंड लिवलीहुड- द डीईएसएच-स्टैक ई-पोर्टल के जरिए अपने स्किल को बढ़ाया जा सकेगा.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top