All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

मान्‍यवर के IPO में निवेश का आ गया मौका, जानिए क्‍या है प्राइस बैंड

ipo (1)

Manyavar IPO Opening news कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 36364838 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) कर रहे हैं। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश है इसलिए कंपनी को इस निर्गम से कोई आय नहीं होगी।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क । पारंपरिक परिधान के ब्रांड मान्यवर की मालिक वेदांत फैशन लिमिटेड ने 3,149 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिए मूल्य दायरा 824-866 प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ चार फरवरी से आठ फरवरी के लिए खुला है। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 3,63,64,838 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) कर रहे हैं। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश है, इसलिए कंपनी को इस निर्गम से कोई आय नहीं होगी।

एंकर निवेशकों से 945 करोड़ रुपये मिले

वेदांत फैशन को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 945 करोड़ रुपये मिले हैं। बीएसई के एक सर्कुलर के अनुसार, मान्यवर ने एंकर निवेशकों को 866 रुपये के हिसाब से 1,09,09,450 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इससे लेनदेन का आकार 944.75 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि कंपनी ने इस ऑफर के लिए बाजार नियामक सेबी से रजामंदी ली थी।

एंकर निवेशक

कंपनी ने बताया कि एंकर निवेशकों में सिंगापुर सरकार, सिंगापुर की मॉनिटरी अथॉरिटी, फिडेलिटी, नोमुरा, अबूधाबी निवेश प्राधिकरण, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज और सोसाइटी जनरल शामिल हैं।

इन्‍हें आवंटित किए शेयर

इसके अलावा कंपनी ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एक्सिस एमएफ, कोटक एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, सुंदरम एमएफ और यूटीआई एमएफ को भी शेयर आवंटित किए गए हैं।

क्‍या करती है कंपनी

बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए अपर प्राइस बैंड पर 3,149 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। वेदांत फैशन मेन्‍स वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर सेगमेंट में भारत की बड़ी कंपनियों में से एक है।

कंपनी के बड़े ब्रांड

कंपनी का प्रमुख ब्रांड ‘मान्यवर’ ब्रांडेड वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर मार्केट में अग्रणी है। कंपनी के अन्य ब्रांडों में त्वमेव, मंथन, मोहे और मेबाज शामिल हैं। ( Pti इनपुट के साथ )

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top