All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Budget Session Live Updates: तमिलनाडु में नीट विधेयक के मुद्दे पर कांग्रेस, DMK और TMC का राज्यसभा से वाकआउट

Budget Session Live Updates संसद के बजट सत्र के दौरान आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी। दोनों सदनों में कई दलों के सांसद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे। लाइव अपडेट्स के लिए पढ़ें…

नई दिल्ली, जेएनएन। संसद के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में आज तीसरे दिन भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस चर्चा में भाजपा, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के सांसद अपने-अपने विचार रख रहे हैं। उधर, एआइएमआइएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने ऊपर हुए हमले के मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे।

तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा नीट मेडिकल परीक्षा से राज्य को छूट देने वाले विधेयक को वापस करने पर नारेबाजी के बाद कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी सदस्यों ने ने राज्यसभा से वाकआउट किया

– शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शून्यकाल में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास का मामला उठाने के लिए नोटिस दिया।

– कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने तमिलनाडु के राज्यपाल द्वारा राज्य को नीट मेडिकल परीक्षा से छूट देने वाले विधेयक को वापस करने पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

दोनों सदनों में शिक्षा, महिला, बाल, युवा कार्यक्रम और खेल संबंधित स्थायी समिति के प्रतिवेदन पेश किए जाएंगे।

– आज सभा पटल पर लोक लेखा समिति के विवरण रखे जाएंगे।

– संसद के दोनों सदनों में आज के एजेंडे में 190 से ज्यादा गैर प्राइवेट मेंबर बिलों पर चर्चा होगी।

– लोकसभा में मतदान को अनिवार्य बनाने वाले प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा जारी रहेगी।

– राज्यसभा में कंपनी संशोधन विधेयक 2019 पर चर्चा होगी।

– धन्यवाद प्रस्ताव पर आज तीसरे दिन भी राज्यसभा और लोकसभा में चर्चा जारी रहेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top