All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Video: घोड़ा दौड़ाते हुए दिखाई दिए उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन तो इसके मायने तलाशने में लगे एक्‍सपर्ट

मिसाइल परिक्षण के बाद उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन तेज गति से पहाड़ों में अपना घोड़ा दौड़ाते दिखाई दिए हैं। सरकारी मीडिया में उनकी एक डाक्‍यूमेंट्री भी सामने आई है जिसमें उन्‍हें एक बहादुर और मजबूत नेता के रूप में दिखाया गया है।

प्‍योंगयांग (एएफपी)। उत्‍तर कोरिया के तानाशाह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो तेजी से अपने घोडे़ को दौड़ा रहे हैं। उनके साथ में कुछ दूसरे लोग भी अपने अपने घोड़ों पर उनके पीछे हैं। माना जा रहा है कि ये उनके अंगरक्षक हो सकते हैं। किम इस वीडियो में किसी पहाड़ी इलाके में घोड़े को सरपट भगाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब विशेषज्ञ इसका आकलन करने में लगे हैं कि ये बीते पिछले माह किए गए सात मिसाइल टेस्‍ट की खुशी का परिणाम है या इसके जरिए किम कुछ और मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि पिछले माह हुए सात मिसाइल टेस्‍ट में से किसी में भी किम जोंग उन मौजूद नहीं थे। न ही इस दौरान उनका कोई बयान ही सामने आया था। इन सभी परिक्षणों से न सिर्फ कोरियाई प्रायद्वीप की चिंता बढ़ी थी बल्कि विश्‍व के दूसरे देशों ने भी इस पर चिंता का इजहार किया था। उत्‍तर कोरिया ने इस दौरान 2017 के बाद से अपना सबसे शक्तिशाली मिसाइल परिक्षण भी किया था। माना जा रहा है कि किम अपने इस वीडियो से ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके यहां पर सब कुछ ठीक है और हाल में लगे प्रतिबंधों से उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा है।

इन मिसाइल परिक्षणों के बाद उत्‍तर कोरिया की सरकार की तरफ से किम पर बनाई एक डाक्‍यूमेंट्री को हाल ही में रिलीज किया गया है। इसमें उन्‍हें प्रतिबंधों के बाद भी अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाते हुए दिखाया गया है। इसमें ये भी कहा गया है कि उन्‍होंने प्रतिबंधों को धता बताते हुए हर तरह से देश को मजबूत किया है। ये ऐसे समय में भी किया गया जब विश्‍व कोरोना महामारी से जूझ रहा था।  

वाशिंगटन आधारिकत स्टिमसन सेंटर में उत्‍तर कोरियाई प्रोग्राम के फैलो रिचल मिनयांग ली का कहना है कि सरकार द्वारा रिलीज डाक्‍यूमेंट्री में किम को देशवासियों के उत्‍थान के लिए मेहनती इंसान के तौर पर दिखाया गया है। घोड़े पर सवारी करते किम के बारे में उन्‍होंने कहा कि ये किम के परिवार के इस देश पर शासन को दर्शाता है। ये इसका एक प्रतीक कहा जा सकता है। हालांकि उन्‍होंने माना कि किम इस तरह से बेहद कम बार ही दिखाई दिए हैं।    

इस वीडियो के बारे में और अधिक बात करते हुए ली ने कहा कि इस डाक्‍यूमेंट्री को किम को देशवासियों के लिए एक नए अवतार के रूप में दिखाया गया है, जो दिन रात लोगों के लिए काम करता है। यनिवर्सिटी आफ नार्थ कोरियन स्‍टडीज के प्रोफेसर यांग मू जिन का कहना है कि इसमें किम को मानवता के प्रति समर्पित बताया गया है। इसमें उन्‍हें एक बेहतर नेता की तरह से दिखाया गया है, जो लोगेां को प्‍यार करता है और जिसे उसके देशवासी प्‍यार करते हैं। इसलिए वो कभी थकता नहीं है।  Edited By: Kamal Verma

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top