All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Group के कंज्‍यूमर गुड्स स्‍टॉक पर ब्रोकरेज क्‍यों लगा रहे दांव? शेयर में 31% तेजी की उम्‍मीद, देखें टारगेट

Tata group stocks TCPL: ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज और शेयरखान में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को अपने मजबूत डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क और एक्‍सपेंशन का बेनेफिट मिला है.

Tata group stocks: टाटा ग्रुप की कंज्‍यूमर गुड्स सेक्‍टर की कंपनी टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) के दिसंबर तिमाही में नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का प्रॉफिट 22 फीसदी से ज्‍यादा उछला है. जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 14.4 फीसदी हो गया है. रॉ चाय की कीमतों में करेक्‍शन के साथ-साथ कई प्रोडक्‍ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी का सपोट मार्जिन पर दिखाई दिया.  नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज और शेयरखान में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को अपने मजबूत डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क और एक्‍सपेंशन का बेनेफिट मिला है.

TCPL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड (TCPL) के Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज का कहना है कि कंपनी की परफॉर्मेंस दमदार रही है. इंडिया टी में कंपनी ने मार्केट शेयर बढ़ाने के साथ-साथ मार्जिन्‍स भी बढ़ाया है. चाय कीमतों में करेक्‍शन का फायदा हुआ. इंडिया टी में कंपनी ने 16 फीसदी और सॉल्‍ट में 40.7 फीसदी मार्केट शेयर हासिल कर लिया है. एक साल में सॉल्‍ट की कीमतें 21 रुपये से बढ़कर 24 रुपये प्रति किलो हो गईं. इसके बावजूद दिसंबर में सॉल्‍ट में कंपनी की रिकॉर्ड सेल्‍स रही. FY22-24E में कंपनी TCPL ने सभी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाया है. Q3FY22 में स्‍टारबक्‍स का मुनाफा पॉजिटिव के करीब रहा. ब्रोकरेज ने 925 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. 

Read more:मान्‍यवर के IPO में निवेश का आ गया मौका, जानिए क्‍या है प्राइस बैंड

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा कंज्‍यूमर के स्‍टॉक्‍स पर 960 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की दिसंबर तिमाही की परफॉर्मेंस उम्‍मीद के मुताबिक रही है. ऑपरेटिंग मार्जिन 262 बेसिस प्‍वाइंट बढ़कर 14.34 फीसदी हो गया. इससे कंपनी का नेट प्रॉफिट 20 फीसदी से ज्‍यादा रहा. रॉ टी की कीमतों में करेक्‍शन का कंपनी को फायदा हुआ आगे भी इसका लाभ मिलेगा. मार्जिन बेहतर करने में इसका अच्‍छा सपोर्ट मिलेगा. शेयर फिलहाल FY2023E और FY2024E अर्निंग्‍स के क्रमश: 52.3x और 42.9x पर ट्रेड कर रहा है. स्‍टॉक पर ‘बाय’ की रेटिंग बरकरार है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग सिक्‍युरिटीज ने टाटा कंज्‍यूमर पर खरीदारी की सलाह के साथ 870 रुपये का टारगेट दिया है. 

TCPL: आगे 31% तक रिटर्न की उम्‍मीद

टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स का शेयर 4 फरवरी को 732.50 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह 960 रुपये के टारगेट प्राइस के आधार पर करंट भाव से आगे प्रति शेयर 227 रुपये या करीब 31 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर के रिटर्न की बात करें, तो इसमें करीब 24 फीसदी का उछाल है. पांच साल में यह स्‍टॉक निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. शेयर में 400 फीसदी से ज्‍यादा की ग्रोथ आ चुकी है. 

Read more:LIC IPO Launch Date: कब आएगा एलआईसी का आईपीओ? सरकार ने दिया जवाब

TCPL: कैसे रहे नतीजे 

टाटा कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स लिमिटेड का दिसंबर 2021 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22.19 फीसदी उछलकर 290.07 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 237.38 करोड़ का मुनाफा कमाया था. अक्‍टूबर-दिसंबर 2021 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्‍यू 4.52 फीसदी उछलकर 3,208.38 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2020 तिमाही में 3,069.56 करोड़ रुपये था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top