All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

e-Shram: ई-श्रम रजिस्ट्रेशन में दर्ज करा रहे हैं स्थायी पता, इन बातों का जरूर रखें ध्यान  

e-shram

e-Shram Registration: ई-श्रम कार्ड का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिया जाता है. इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची,फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं. 

e-Shram Registration: ई-श्रम पोर्टल पर अभी तक 25 करोड़ से ज्यादा असंगठित श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसका उद्घाटन 26 अगस्त, 2021 को किया गया था. e-Shram पोर्टल ने माइग्रेंट लेबर, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और प्लेटफॉर्म वर्कर्स आदि असंगठिक वर्कर्स का पहला नेशनल डेटाबेस है. वहीं अगर आप ई-श्रम रजिस्ट्रेशन में स्थायी पता दर्ज करा रहे हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखिए. 

पता पैनल में लाभार्थियों से स्थायी पता के डिटेल्स के लिए पूछना जरूरी है. वहीं स्थायी पता और वर्तमान पता समान है विकल्प के रूप में अनचेक (uncheck) करना भी जरूरी है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत काम करने वाली भारत सरकार की संस्था कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ने ये जानकारी दी है.

ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम केंद्र सरकार के असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों के डेटाबेस के लिए एक पोर्टल है. इसका उद्देश्य देश के करोड़ों कामगारों की खुशहाली है. इसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन कर खुद ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या जिलों और उप-जिला (Sub-districts) के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Read more:LPG Subsidy: रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर सरकार ने बनाया जबरदस्त प्लान? जानिए आपको मिलेंगे या नहीं पैसे

नहीं देनी होगी कोई फीस
कोई भी कामगार (Worker) इस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकता है. आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री है. श्रमिकों को इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या कहीं भी कोई भुगतान नहीं करना होगा.

Read more:E-Shram के तहत बैंक खाते में डाले गए 1000 रुपये, अब इस तारीख को आएगी अगली किस्त

सिर्फ ये लोग बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड
गाइडलाइन के मुताबिक यह कार्ड सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक और भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए है. असंगठित क्षेत्र के लोग जिनकी उम्र 16 साल से लेकर 59 साल के बीच है, ऐसे ही लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं. वहीं ईपीएफओ (EPFO) या ईएसआईसी (ESIC) के सदस्यों को इसका फायदा नहीं मिल सकता.

मिलेगा 12 अंकों का यूनिक नंबर
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. ये श्रम कार्ड भविष्य में उन्हें सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा देने में मदद करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top