All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

E-Shram के तहत बैंक खाते में डाले गए 1000 रुपये, अब इस तारीख को आएगी अगली किस्त

e-shram

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के खाते में 1000 रुपए भेज चुकी है, अब आचार संहिता लागू होने की वजह से अगली किस्त नहीं डाली गई है

E-Shram Next Installment: ​यदि आपने  ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्टर किया है तो जरा अपना अकाउंट चेक कर लीजिए, क्योंकि योगी सरकार प्रदेशवासियों के खाते में 1000 रुपये भेज चुकी है. ये किस्त पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने की थी. पहली किस्त आने के बाद अब लोगों को अगली किस्त का इंतजार है.

Read More:ब्‍याज दरों में क्‍या बदलाव कर सकता है रिजर्व बैंक, इस विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने जताई उम्‍मीद

बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर 25 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. योगी सरकार ने दो करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता भेजा है. योजना के पहले चरण के तहत श्रमिकों के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किये जा चुके हैं. इस योजना के तहत दिसंबर से मार्च यानी पूरे चार महीने तक भत्ता दिया जाएगा. कुल मिलाकर योजना के तहत 2000 रुपए दिए जाने हैं. बता दें कि प्रदेश में इस समय पंजीकृत कामगारों की संख्या 5.90 करोड़ से अधिक है, वही ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों की संख्या 3.81 करोड़ है.

इस तारीख को आ सकती है अगल किस्त
चूंकि यूपी में विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लागू है, इसलिए अभी अगली किस्त नहीं आ सकती. इसलिए 1000 रुपए की अगली किस्त 10 मार्च के बाद ही आएगी.

Read More:Rail Budget 2022: रेल मंत्रालय को बजट में 140367.13 करोड़ आवंटित, मिनटों में जानें कहां कितना होगा खर्च

आप भी उठाएं इस योजना का लाभ
यदि आप यूपी में रह रहे हैं तो आप भी इस योजना के तहत 500 रुपये 500 रुपये प्राप्त कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ई-श्रम पोर्टल पर अभी रजिस्टेशन बंद नहीं हुए हैं.

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ई-श्रम की मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा. इसके अलावा आप जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क भी नहीं रखा गया है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top