All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Credit Card: क्रेडिट कार्ड के लेट पेमेंट को लेकर बैंकों का कितना है चार्ज, जानें सारे डिटेल्स

Credit Card

ICICI Bank Credit Card Charge: हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड का चार्ज बढ़ा दिया है. नया नियम 10 फरवरी से लागू हो जाएगा.

ICICI Bank:आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ चार्ज बढ़ाने की घोषणा की है. जिसमें लेट पेमेंट चार्ज भी मौजूद है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड द्वारा एटीएम से पैसे निकलने पर लगने वाला चार्ज यानि कि एडवांस विड्रॉल चार्ज भी बढ़ा दिया जाएगा. क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी बैंकों के चार्ज अलग-अलग होते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े शुल्क के बारे में.

SBI Credit Card Charge:

500 रुपए से कम पर कोई चार्ज नहीं लगता. 501-1000 रुपए तक के बिल के लिए 400 रुपए हैं. 1001-10,000 रुपए के लिए लेट पेमेंट चार्ज 750 रुपए है. 10001-25000 रुपए के बिल पर 950 रुपए. 25001-50,000 रुपए पर 1,100 रुपए और 50,000 रुपए के बिल के लिए पर लेट पेमेंट चार्ज 1300 रुपए हैं. एसबीआई  क्रेडिट कार्ड पर कैश एडवांस चार्ज कैश निकासी के अमाउंट पर 2.5 परसेंट या 500 रुपए. ओवरलिमिट चार्ज 2.5 परसेंट या ज्यादा 600 रुपए है. ऑटो डेबिट या फिर चेक रिटर्न हो जाने पर फीस के रूप में 2 परसेंट मिनिमम या 500 रुपये लिए जाएंगे.

Read more:PAN कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी सूचना! भूल से भी की ये गलती तो लगेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना

HDFC Credit Card Charge: 


100 रुपए से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं है. 100 से 500 रुपए के बिल पर  लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपए है. 501 से 5000 रुपए तक के बिल पर 500 रुपए है.  5001 -1000 रुपए के लिए पेमेंट चार्ज 600रुपए है. 10001-25,000 रुपए के बिल के लिए 800 रुपए. 25,001 से 50000 रुपए पर 1100 रुपए है. 50,000 रुपए तक के बिल पर लेट बिल पेमेंट चार्ज 1300 रुपए है. HDFC क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कैश एडवांस चार्ज निकाले गए अमाउंट पर 2.5% या 500 रुपए, जो भी ज्यादा होगा वो लगेगा. ओवरलिमिट चार्ज की बात करें तो ये 3% या अधिकतम 500 रुपए है. ऑटो डेबिट या चेक रिटर्न फीस के रूप में न्यूनतम 2% या 450 रुपए वसूले जाएंगे. ये चार्ज अधिकतम 1500 रुपए लिए जाएंगे.

Axis Bank 


एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार क्रेडिट कार्ड के अलग-अलग प्रकारों पर 100 रुपए से लेकर 1,300 रुपए तक हैं. 300 रुपए तक की पेंडिंग बिल पर कोई चार्ज नहीं है. इसके अलावा 301-500 रुपए तक की ड्यू पेमेंट पर 100रुपए है. 501-1,000 रुपए तक की ड्यू पेमेंट पर 500 रुपए, 1,001 से 10,000 रुपए तक की ड्यू पेमेंट पर 500 रुपए, 10,001-25,000 पर 750 रुपए, 25,001 से 50,000 रुपए तक की लेट पेमेंट 1000 रुपए. और 50,000 रुपए से ज्यादा के ड्यू पेमेंट पर 1000 रुपए है.

Read more:LIC 7 फरवरी से शुरू करेगी इन पॉलिसीधारकों के लिए शानदार ऑफर, आपके लिए जानना है जरूरी

Citibank late payment charges


सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स के लिए लेट पेमेंट फीस 100 रुपए से 1,300 रुपए तक है. 2,000 रुपए तक की लेट पेमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं है. वहीं 2000 रुपए से ज्यादा के स्टेटमेंट बैलेंस पर 600रुपए और 15,000 रुपए से ज्यादा के स्टेटमेंट बैलेंस के लिए 1300 रुपए है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top