मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को एलान किया कि कोई भी बलेनो के नए मॉडल को 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है.
Maruti Suzuki Baleno 2022: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) के नए मॉडल की बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी ने सोमवार को इसका एलान करते हुए कहा कि कोई भी इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकता है. एमएसआई के सीनियर एग्जीक्यूटिव ( मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “बलेनो ब्रांड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक को फिर से डिफाइन किया है. 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ, नई बलेनो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टॉप पर है और देश में 5 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में लगातार शामिल रही है.”
तकनीक-प्रेमी जनरेशन के लिए किया गया है तैयार
श्रीवास्तव के मुताबिक नई बलेनो को तकनीक-प्रेमी जनरेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. श्रीवास्तव ने कहा, “हमें विश्वास है कि न्यू एज बलेनो अपनी शानदार तकनीक और बेहतर प्रदर्शन से ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगी और उन्हें खुश करेगी.” एमएसआई के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (इंजीनियरिंग) सीवी रमन ने कहा कि 2015 में लॉन्च हुई बलेनो अपने डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और शानदार फीचर्स के साथ एक ट्रेंडसेटर रही है.
मिलेंगे एडवांस फीचर्स
रमन ने आगे कहा, “न्यू एज बलेनो मॉडर्न टेक्नोलॉजी, एडवांस फीचर्स और NEXA सिग्नेचर ‘क्राफ्टेड फ्यूचरिज्म’ डिजाइन से लैस है, जो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कनेक्टिविटी की एक नई शुरुआत करती है. न्यू एज बलेनो पर काम करते हुए, हमने मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर खास ध्यान दिया है, जो ग्राहकों को पसंद आएगी और साथ ही एक सुरक्षित व अधिक सुविधाजनक ड्राइव सुनिश्चित करेगी.” नई बलेनो हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई नए फीचर्स के साथ आती है. इस कार में नेक्स्ट जनरेशन K-Series पेट्रोल इंजन लगा है. साथ ही इसमें स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है.